गुरुवार, 30 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kavithas name not in FIR or list of accused in Delhi liquor scam
Written By
पुनः संशोधित मंगलवार, 6 दिसंबर 2022 (21:49 IST)

शराब घोटाले में KCR की बेटी कविता को फिर जारी हुआ समन, CBI ने 11 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने टीआरएस की विधान पार्षद के. कविता को 11 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई ने कविता को नोटिस जारी कर उन्हें हैदराबाद स्थित कार्यालय में तलब किया है। 
 
खबरों के मुताबिक एजेंसी ने 11 से 15 दिसंबर के बीच किसी भी तारीख पर पूछताछ के कविता के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। के. कविता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव की बेटी हैं।
 
केन्द्रीय एजेंसी द्वारा 2 दिसंबर को जारी पहले नोटिस के जवाब में कविता ने कहा था कि उन्होंने प्राथमिकी की प्रति को पढ़ा है और वेबसाइट पर उपलब्ध शिकायत को भी देखा है, लेकिन उनका नाम कहीं भी किसी भी रूप में नजर नहीं आया। भाषा Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी ने रास्ते से गुजरते हुए छत पर खड़े BJP कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस