मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rabri Devi's statement regarding voter revision
Last Modified: पटना , रविवार, 6 जुलाई 2025 (00:45 IST)

Bihar : मतदाता पुनरीक्षण पर भड़कीं राबड़ी देवी, बोलीं- निर्वाचन अधिकारियों को दस्तावेज न दिखाएं

Rabri Devi Yadav
Bihar Assembly Elections News : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शनिवार को लोगों से कहा कि जब निर्वाचन अधिकारी मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के लिए उनके घर आएं तो वे मतदाता पहचान पत्र के अलावा कोई भी दस्तावेज दिखाने से इनकार कर दें। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 28वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राबड़ी ने अपने संबोधन में यह बात कही। बैठक के दौरान राबड़ी देवी ने आरोप लगाया, केंद्र और राज्य की सरकारों ने देश को बिक्री के लिए रख दिया है। अब उन्होंने गरीबों को उनके मताधिकार से वंचित करने की साजिश रची है। 
 
बैठक में पार्टी संस्थापक लालू प्रसाद को पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने का प्रमाण पत्र भी दिया गया। उन्हें राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पुनर्गठन का अधिकार भी दिया गया। बैठक के दौरान राबड़ी देवी ने आरोप लगाया, केंद्र और राज्य की सरकारों ने देश को बिक्री के लिए रख दिया है। अब उन्होंने गरीबों को उनके मताधिकार से वंचित करने की साजिश रची है, जब बिहार विधानसभा चुनाव में तीन महीने से भी कम समय बचा है।
उन्होंने कहा, पूरे राज्य से लोग यहां मौजूद हैं। मैं उन्हें सलाह देती हूं कि वे अपने मतदाता पहचान पत्र के अलावा कोई और दस्तावेज न दिखाएं। जब ऐसा करने के लिए कहा जाए तो मना कर दें। राबड़ी देवी ने कहा कि नए दस्तावेज जमा करने की मांग अनुचित है।
 
बिहार विधानपरिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी ने पूछा, अधिकारी चाहते हैं कि लोग अपने माता-पिता का जन्म प्रमाण पत्र दिखाएं। जिस व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्य बहुत पहले गुजर गए होंगे, वह पहचान का ऐसा प्रमाण कैसे ला पाएगा? उन्होंने कहा, आखिरी बार गहन पुनरीक्षण 20 साल से अधिक समय पहले हुआ था।
उन्होंने कहा, ग्यारह साल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में हैं और अब तक इस अभ्यास की कोई जरूरत महसूस नहीं की गई और अचानक वे इसे एक महीने में पूरा करना चाहते हैं। राज्य की राजधानी स्थित विशाल बापू सभागार में आयोजित बैठक में हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव सहित अन्य शीर्ष नेता भी शामिल हुए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
LIVE: BRICS समिट में भाग लेने ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी