गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. manish sisodia and satyendar jain is bhagat singh said arvind kejriwal after summon from cbi delhi excise policy
Written By
Last Modified: रविवार, 16 अक्टूबर 2022 (17:25 IST)

Delhi Excise Policy Scam : मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह, सिसोदिया को CBI के समन पर बोले केजरीवाल

Delhi Excise Policy Scam : मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह, सिसोदिया को CBI के समन पर बोले केजरीवाल - manish sisodia and satyendar jain is bhagat singh said arvind  kejriwal after summon from cbi delhi excise policy
नई दिल्ली। Delhi Excise Policy Scam : दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा समन जारी किए जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को केंद्र के खिलाफ अपनी सरकार की लड़ाई को ‘दूसरा स्वतंत्रता संघर्ष’ बताया और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया (manish sisodia) तथा सत्येंद्र जैन की तुलना शहीद भगत सिंह से की। केजरीवाल ने यह भी कहा कि करोड़ों लोगों की दुआएं उनके साथ हैं।
उनकी यह टिप्पणी अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति को तैयार करने और उसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलिसले में सीबीआई द्वारा उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को सोमवार को पूछताछ के लिए तलब किए जाने के बाद आई है।
 
जांच एजेंसी ने आप नेता को सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे यहां सीबीआई मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा है।
 
केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि जेल की सलाख़ें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये। यह आज़ादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष (सिसोदिया) और सत्येंद्र (जैन) आज के भगत सिंह हैं। 75 साल बाद देश को एक ऐसा शिक्षा मंत्री मिला, जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद जगाई। करोड़ों ग़रीबों की दुआएँ इनके साथ हैं।
 
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिसोदिया ने कहा कि वह पूछताछ के दौरान पूरा सहयोग करेंगे।
 
सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा कि मेरे घर पर सीबीआई ने 14 घंटे तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। मेरे बैंक लॉकर की तलाशी ली गई, उसमें कुछ नहीं मिला। मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला। अब इन्होंने कल (पूर्वाह्न) 11 बजे मुझे सीबीआई मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊँगा और पूरा सहयोग करूँगा। सत्यमेव जयते।
 
सीबीआई ने मामले में 'इंडो स्पिरिट्स' के मालिक समीर महेंद्रू, गुरुग्राम स्थित 'बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड' के निदेशक अमित अरोड़ा और इंडिया अहेड न्यूज के प्रबंधक निदेशक मूथा गौतम समेत कई लोगों से पूछताछ की है। भाषा Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
निर्मला सीतारमण ने अमेरिका में कहा- रुपया कमजोर नहीं हुआ, डॉलर मजबूत हो रहा है