CBI ने कसा मनीष सिसोदिया पर शिकंजा, केजरीवाल ने बताया आज का भगत सिंह
नई दिल्ली। सीबीआई ने रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर शिकंजा कसते हुए उन्हें सोमवार सुबह 11 बज पूछताछ के लिए बुलाया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग भी करुंगा। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की तुलना भगतसिंह से कर दी। भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दावा किया कि केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला। मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला। मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला। अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाए। ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह है। 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी। करोड़ों गरीबों की दुआएं आपके साथ है।
दिल्ली के उप-राज्यपालय वी के सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। उपराज्यपाल ने इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी किया था। इस मामले में अब ईडी की भी इंट्री हो गई।
दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम बतौर आरोपी दर्ज है। CBI द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ईडी ने धन शोधन का मामला दर्ज किया था। इसके बाद से ही दोनों जांच एजेंसियां लगातार इस मामले में कार्रवाई कर रही है।
हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढने के लिए 3 माह से 300 से ज्यादा अधिकारी लगे हुए हैं। 500 से ज्यादा रेड मारी जा चुकी है। लेकिन कुछ नहीं मिल रहा।
Edited by : Nrapendra Gupta