Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी ने रास्ते से गुजरते हुए छत पर खड़े BJP कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस
आगर मालवा। मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो (Bharat Jodo Yatra) यात्रा के अंतिम चरण में एक कस्बे में राहुल गांधी को देखने के बाद लोगों के एक समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में नारेबाजी की जिस पर राहुल ने फ्लाइंग किस देकर लोगों को जवाब दिया।
यह घटना 4 दिसंबर की शाम को सोयतकलां कस्बे में हुई, जब राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान की ओर जा रही थी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
वीडियो में जब गांधी कस्बे के बाजार क्षेत्र में पहुंचे तो एक मॉल की छत और बालकनी में खड़े लोगों के एक समूह को मोदी-मोदी चिल्लाते देखा जा सकता है। गांधी, समूह की ओर देखते हुए उन्हें और जोर से चिल्लाने का इशारा करते हैं और फ्लांइग किस कर मुस्कराते नजर आ रहे हैं।
आगर मालवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा को मध्यप्रदेश में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और इसलिए भाजपा से जुड़े लोग भ्रमित हैं और अपनी हताशा को दूर करने के लिए इस तरह के कृत्यों में लिप्त हैं। अखिल भारतीय यात्रा के चार दिसंबर की शाम को राजस्थान में प्रवेश से पहले यात्रा ने मध्य प्रदेश में 380 किलोमीटर की दूरी तय की। भाषा Edited by Sudhir Sharma