गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress leader Rahul Gandhi's Bharat Jodo Yatra reaches Rajasthan
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 दिसंबर 2022 (10:17 IST)

'भारत जोड़ो यात्रा' राजस्थान पहुंची, राहुल गांधी ने कहा- पदयात्रा से बहुत कुछ सीख रहा हूं...

Rahul Gandhi
झालावाड़ (राजस्थान)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' उन्हें ऐसी चीजें सिखा रही हैं, जो हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर या किसी भी वाहन में यात्रा करते समय नहीं सीखी जा सकती है। गांधी के नेतृत्व में पदयात्रा मध्य प्रदेश से राजस्थान पहुंची जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

राहुल ने कहा, यात्रा से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है...गाड़ी में, हवाई जहाज , हेलीकॉप्टर में ये बातें समझ में नहीं आतीं...हेलीकॉप्टर से दूर से दिखता है...किसानों के फटे हुए हाथों से हाथ मिलाने के बाद बात समझ में आती है कि किसान क्या कर रहा है।

गांधी और उनके साथी यात्रियों का झालावाड़ शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर चवली में दाखिल होने पर वहां पारंपरिक राजस्थानी शैली में स्वागत किया गया। गांधी और यात्रियों का स्वागत करने के लिए सांस्कृतिक कलाकारों ने राजस्थान के प्रसिद्ध 'पधारो म्हारे देस' गीत सहित कई प्रस्तुतियां दीं।

गांधी, गहलोत, पायलट और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने मंच पर एकसाथ हाथ पकड़कर नृत्य किया। सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि उनके दिल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रति कोई नफरत नहीं है, लेकिन वह उन्हें देश में नफरत फैलाने नहीं देंगे।

उन्होंने कहा, मजदूरों के बच्चों को सुबह कांपते हुए देखकर समझ आती है...हिन्दुस्तान में क्या हो रहा है...हवाई जहाज से, हेलीकॉप्टर से, गाड़ियों से यह चीजें दिखती नहीं हैं। मध्य प्रदेश से राजस्थान में प्रवेश करने वाले गांधी ने कहा कि यात्रा में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।

उन्होंने कहा, हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर या वाहन में यात्रा करते समय इन बातों को नहीं समझा जा सकता है। किसानों से हाथ मिलाने के बाद ही समझ में आता है कि किसान क्या कर रहे हैं। यह हेलीकॉप्टर से नहीं दिखता है।

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ तीन-चार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है जो देशहित में नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा, पूरा देश बेरोजगारी में डूबा है...महंगाई बढ़ती जा रही है और पूरा का पूरा फायदा और पूरा का पूरा धन तीन-चार उद्योगपतियों के हाथों में जा रहा है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, मैं डर को मिटाना चाहता हूं...जो किसानों के दिल में भाजपा नीत केंद्र सरकार ने डाला है। छोटे और मध्यम व्यापारियों के दिल में नोटबंदी और जीएसटी लागू करके और कोरोना में किसी की मदद नहीं करके डाला है.. जो युवाओं के दिल में बेरोजगारी फैलाकर डर डाला है...उस डर को मैं मिटाना चाहता हूं।

उन्होंने कहा, भाजपा और संघ के लोगों से मैं नफरत नहीं करता हूं...मगर मैं उनको इस देश में डर नहीं फैलाने दूंगा, क्योंकि यह डर का देश नहीं है। उन्होंने कहा, यह महात्मा गांधी की पार्टी है, सावरकर और नाथूराम गोडसे की नहीं, हम तपस्या करना जानते हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा, यात्रा को हर जगह प्यार, समर्थन और स्नेह मिल रहा है। मुझे यकीन है कि राजस्थान के लोग यात्रा का समर्थन करेंगे। मध्य प्रदेश में 12 दिन बिताने के बाद यात्रा ने राजस्थान में प्रवेश किया। मध्य प्रदेश में यात्रा ने 380 किलोमीटर की दूरी तय की। यात्रा ने मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से शाम करीब 6 बजकर 40 मिनट पर चवली नदी पर बने पुल को पार कर राजस्थान में प्रवेश किया। राहुल गांधी एक वाहन में बैठे थे।

इस अवसर पर गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने सबसे कठिन यात्रा शुरू की है और लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, बेरोजगारी चरम पर है, लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं, एकता और सद्भाव होना चाहिए लेकिन डर और नफरत का माहौल है, न्यायपालिका और निर्वाचन आयोग पर दबाव है।

चवली में पार्टी के झंडे लिए ग्रामीण और कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम के लिए एकत्रित हुए। यात्रा को भव्य बनाने के लिए और अपने नेता और उनके साथियों का स्वागत के लिए एक मंच पर ड्रम और डीजे की व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाली सड़कों पर स्वागत होर्डिंग और गहलोत और पायलट के बैनर लगे थे। स्थानीय नेताओं के पोस्टर भी लगाए गए। प्रशासन ने पूरे कार्यक्रम स्थल को कवर करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से पुलिसकर्मियों के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।

यह पहली बार है जब आठ सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा कांग्रेस शासित राज्य में प्रवेश कर रही है। यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करने से पहले 17 दिनों में झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर जिलों से गुजरते हुए 500 किमी की दूरी तय करने वाली है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
PM मोदी आज करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की 2 दिवसीय बैठक का उद्घाटन