शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. railways increased the maximum speed limit of trains to 75 kmph due to fog
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 दिसंबर 2022 (22:08 IST)

Indian Railways News : सर्दी में रेलवे ने बढ़ाई ट्रेनों की रफ्तार, 60 की जगह अब प्रति घंटे इतनी होगी स्पीड

Indian Railways News : सर्दी में रेलवे ने बढ़ाई ट्रेनों की रफ्तार, 60 की जगह अब प्रति घंटे इतनी होगी स्पीड - railways increased the maximum speed limit of trains to 75 kmph due to fog
नई दिल्ली। Indian Railways News : भारतीय रेल ने सर्दियों के मौसम में कोहरे की वजह से ट्रेनों के विलंब से परिचालित होने से निपटने के लिए उनकी अधिकतम गति सीमा मौजूदा 60 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 75 किमी प्रति घंटा करने का फैसला किया है। रेलवे ने बताया कि यह कोहरा प्रभावित इलाकों में ट्रेनों के लोको पायलट को कोहरा से निपटने का उपकरण उपलब्ध कराने से यह संभव होगा।
 
भारतीय रेलवे ने बताया कि यह फैसला किया गया है रेल इंजन में कोहरे से निपटने के उपकरण का इस्तेमाल करते हुए धुंध में ट्रेनों की अधिकतम गति 60 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 75 किमी प्रति घंटा की जा सकती है।
 
रेलवे ने अपने सभी जोन से डेटोनेटर की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है, जिन्हें पटरियों पर लगाया जाता है और जब इंजन उस पर से गुजरते हैं तो ये तेज आवाज करते हैं, जिससे चालकों का ध्यान आकर्षित होता है। भाषा Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
अंतरिक्ष से उतरेगी बिजली और रोशन होगी धरती!