गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kangna Runout Vikas Bahal
Written By
Last Modified: रविवार, 7 अक्टूबर 2018 (09:11 IST)

क्वीन के निर्देशक विकास बहल को लेकर कंगना का खुलासा, शूटिंग के वक्त करते थे शर्मनाक हरकतें

क्वीन के निर्देशक विकास बहल को लेकर कंगना का खुलासा, शूटिंग के वक्त करते थे शर्मनाक हरकतें - Kangna Runout Vikas Bahal
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने आरोप लगाया कि ‘क्वीन’ फिल्म के निर्देशक विकास बहल ने उन्हें कई मौकों पर असहज महसूस कराया था।
 
अभिनेत्री का यह बयान प्रोडक्शन हाउस ‘फैंटम फिल्म्स’की एक महिला कर्मचारी द्वारा फिल्म निर्देशक पर छेड़छाड़ का आरोप फिर से लगाए जाने के बाद आया है।
 
'फैंटम फिल्म्स' की एक महिला कर्मचारी ने पिछले साल आरोप लगाया था कि निर्देशक विकास बहल ने उसके साथ गोवा की यात्रा के दौरान अनुचित तरीके से व्यवहार किया। बहल पहले फैंटम फिल्म्स में अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंतेना के साथ साझेदार थे।
 
हफपोस्ट इंडिया में हाल ही में छपे एक आलेख में महिला ने अपने आरोपों को दोहराते हुए उस घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी साझा की थी।
 
कंगना ने एक बयान में कहा कि ‘मैं पूरी तरह से उस पर (महिला) विश्वास करती हूं। हम जब 2014 में ‘क्वीन’फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उस वक्त शादीशुदा होने के बावजूद बहल मेरे सामने यह शेखी बघारते थे कि वे रोज-रोज एक नई लड़की के साथ यौन संबंध बनाते हैं। 
 
रनौत ने कहा कि हम जब कभी भी मिलते थे वह मेरी गर्दन पर अपना चेहरा रखकर मुझे कसकर पकड़ते थे और मेरे बालों को सूंघते थे। मुझे उन्हें हटाने में काफी जोर लगाना पड़ता था। फिल्म निर्माता हंसल मेहता और पटकथा लेखक अपूर्व असरानी फिल्म उद्योग के ऐसे लोगों में शामिल हैं जिन्होंने विकास बहल की निंदा की है।
ये भी पढ़ें
'मी टू' के बजाय 'यू टू' हैशटैग होना चाहिए : शिल्पा शेट्टी