Refresh

This website hindi.webdunia.com/sports-news/issf-shooting-world-championships-silver-medal-for-indian-team-118091100043_1.html is currently offline. Cloudflare's Always Online™ shows a snapshot of this web page from the Internet Archive's Wayback Machine. To check for the live version, click Refresh.

गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. issf shooting world championships silver medal for indian team
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 सितम्बर 2018 (15:04 IST)

ISSF विश्व चैंपियनशिप : जूनियर निशानेबाजों ने दिलाए रजत और कांस्य पदक

ISSF World Championships
चांगवोन। भारत की जूनियर पुरुष स्कीट टीम ने आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में रजत जबकि इसी इवेंट में गुरनिहाल सिंह गार्चा ने यहां मंगलवार को व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता।
 
 
गुरनिहाल (119), अनंतजीत सिंह नारुका (117) और आयुश रुद्रराजू (119) की तिकड़ी ने 355 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। सोमवार को पहले दिन के क्वालिफाइंग मुकाबले के बाद भारतीय टीम शीर्ष पर चल रही थी। 19 साल के गुरनिहाल ने छह निशानेबाजों के व्यक्तिगत फाइनल में भी जगह बनाई और 46 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
 
इटली के एलिया सद्रुसिओली ने 55 अंकों के साथ स्वर्ण जबकि अमेरिका के निक मोशेटी ने 54 अंक के साथ रजत पदक जीता। भारत पदक तालिका में सात स्वर्ण, आठ रजत और सात कांस्य सहित कुल 22 पदक हासिल करके आईएसएसएफ की इस शीर्ष अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर चल रहा है। यह 2020 ओलंपिक का पहला क्वालिफाइंग टूर्नामेंट भी है।
 
जूनियर महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारतीय टीम 3383 अंक के साथ 14वें स्थान पर रही। भारतीय टीम में शामिल भक्ति खामकर (1132), शिरिन गोदारा (1130) और आयुषी पोडेर (1121) व्यक्तिगत फाइनल में जगह बनाने में विफल रहे। सीनियर निशानेबाज का निराशाजनक प्रदर्शन हालांकि जारी रहा जब महिला स्कीट टीम 319 अंक के साथ नौवें स्थान पर रही।
ये भी पढ़ें
ओवल टेस्ट में मैच बचाने के लिए टीम इंडिया का संघर्ष जारी