मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. issf junior world championship saurabh chaudhary won gold in 10m air pistol event
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 सितम्बर 2018 (10:36 IST)

आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप : शूटर सौरभ चौधरी ने फिर साधा गोल्ड पर निशाना

आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप : शूटर सौरभ चौधरी ने फिर साधा गोल्ड पर निशाना - issf junior world championship saurabh chaudhary won gold in 10m air pistol event
हाल ही में संपन्न हुए एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया के चांगवोन में चल रही आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक पर निशाना साधा है।
 
 
चांगवोन में जूनियर वर्ग में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सौरभ चौधरी ने गोल्ड मेडल जीता और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी स्थापित किया। सौरभ ने 245.5 अंक हासिल किए, जो जूनियर स्पर्धा में वर्ल्ड रिकॉर्ड है। भारत के ही अर्जुन चीमा (218.0) ने तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक जीता. कोरिया के लिम होजिन (243.1) ने रजत पदक हासिल किया।
 
इससे पहले सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य पदक जीता था। भारत इस टूर्नामेंट में अब तक चार स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदक जीत चुका है।
ये भी पढ़ें
एलिस्टेयर कुक ने बताया, आखिर क्यों ले रहे हैं संन्यास