गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Husband angry with wife commits suicide
Written By
Last Modified: बरेली (उप्र) , शुक्रवार, 3 नवंबर 2023 (01:20 IST)

करवाचौथ पर मायके से नहीं आई पत्नी, पति ने की खुदकुशी

करवाचौथ पर मायके से नहीं आई पत्नी, पति ने की खुदकुशी - Husband angry with wife commits suicide
Husband-wife dispute Case : बरेली जिले के भुता क्षेत्र में करवाचौथ पर अपनी पत्नी के मायके से नहीं आने से क्षुब्ध एक व्यक्ति ने कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया है। पत्नी 2 महीने पहले अपने मायके चली गई थी और पति जब उसे लेने उसके मायके गया तो सास से उसका झगड़ा हो गया।
 
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि भुता थाना क्षेत्र के गूगा गांव निवासी प्रमोद कुमार (24) ने बुधवार रात अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उनके मुताबिक, पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया है।
 
प्रमोद के दादा बाबूराम ने बताया कि मिनी राइस प्लांट संचालित करने वाले प्रमोद कुमार की शादी दो साल पहले पीलीभीत निवासी प्रीति देवी से हुई थी। उनके मुताबिक, प्रीति दो महीने पहले अपने मायके चली गई थी और प्रमोद जब उसे लेने उसके मायके गया तो सास से उसका झगड़ा हो गया था।
 
उन्होंने बताया कि प्रमोद ने बुधवार को फोन पर करवाचौथ पर प्रीति को ससुराल भेजने को कहा था लेकिन इसे लेकर उसकी सास से फिर कहासुनी हो गई थी। उन्होंने बताया कि इससे क्षुब्ध होकर प्रमोद ने देर रात कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि आज सुबह प्रमोद के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो प्रमोद का शव फंदे से लटकता मिला। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
एथिक्स कमेटी के किन सवालों पर भड़की महुआ मोइत्रा? लगाए 'वस्त्रहरण' के आरोप