गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Online loan took another life, 22 year old student committed suicide
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (17:23 IST)

ऑनलाइन कर्ज ने ली एक और जान, 22 साल के छात्र ने की आत्‍महत्‍या, कहा अलविदा मां-पापा

suicide
बेंगलुरु। मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को एक परिवार ने परेशान होकर सामूहिक आत्‍महत्‍या कर ली। यह परिवार ऑनलाइन जॉब में हुए कर्ज से परेशान था। इस घटना की चर्चा अभी खत्‍म भी नहीं हुई थी कि बेंगलुरु में एक इंजीनियरिंग के छात्र तेजस नायर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है कि 22 साल का छात्र लोन देने वाले ऑनलाइन ऐप के एजेंट्स के उत्पीड़न का शिकार था। उस पर लोन चुकाने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था। जिससे परेशान होकर उसने सुसाइड कर लिया।

क्‍या है पूरा मामला : दरअसल, इंजीनियरिंग के छात्र तेजस ने ऑनलाइन ऐप के जरिए एक से अधिक बार पैसे उधार लिए थे, जिनमें से कुछ अपने दोस्त महेश के लिए भी थे। लेकिन पिछले साल वह अपनी ईएमआई का भुगतान नहीं कर सका। तेजस के पिता गोपीनाथ नायर ने बताया कि उनके बेटे ने पहले अपने चचेरे भाइयों से पैसे उधार लिए थे और उन्हें चुकाने के लिए उसने एैप का सहारा लिया।

उन्होंने कहा, ‘उसने लोन ऐप से पैसे उधार लिए और अपने दोस्त को दे दिए। लेकिन चूंकि वह राशि का भुगतान करने में असमर्थ था और उधार लिया गया पैसा उसके नाम पर था। इसलिए उसे लोन ऐप्स द्वारा हर रोज प्रताड़ित किया जाता था’

क्‍या लिखा सुसाइड नोट में: तेजस ने एक कथित सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें लिखा, ‘मैंने जो कुछ भी किया उसके लिए सॉरी मम्मी और डैडी, लेकिन मेरे पास इसके अलावा कोई और चारा नहीं है। मैं अपने नाम पर लिए गए अन्य कर्ज का भुगतान नहीं कर पा रहा हूं, और यह मेरा अंतिम निर्णय है। अलविदा…

बता दें कि देश में ऑनलाइन लोन देने के लिए कई तरह के ऐप्‍स उपलब्‍ध है। तुरंत लोन मिल जाने के चलते कई लोग इनके झांसे में आ जाते हैं। हाल ही में भोपाल में एक परिवार ने ऑनलाइन जॉब में हुए कर्ज की वजह से आत्‍महत्‍या कर ली। बता दें कि ज्‍यादातर आत्‍महत्‍याओं में आर्थिक तंगी और कर्ज ही प्रमुख वजहें सामने आ रही हैं।
Edited By navin rangiyal
ये भी पढ़ें
दुश्मनों की खैर नहीं, फ्रांस से 26 राफेल लड़ाकू विमान खरीदेगा भारत