गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Family commits mass suicide due to online loan in Bhopal
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (11:43 IST)

भोपाल में कर्ज से परेशान परिवार का सामूहिक सुसाइड, ऑनलाइन कंपनी से लिया था लोन

suicide
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक परिवार के सामूहिक खुदकुशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजधानी को रातीबड़ इलाके में एक दंपत्ति ने अपने दो बेटों के साथ सुसाइड कर लिया। अब तक की मिली जानकारी के अनुसार परिवार ने ऑनलाइन कंपनी से लोन लिया था, जिसके जाल में फंसकर परिवार पर करीब 17 लाख रुपए लोन रिकवरी निकली थी जिसके बाद कंपनी की प्रताड़ना से परेशान होकर परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली।

राजधानी के रातीबड़ थाना इलाके के शिव विहार कॉलोनी में रहने वाले भूपेंद्र विश्वकर्मा जो एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे, ने कर्ज से परेशान होकर पत्ती ने और दो बच्चों के साथ सुसाइड कर लिया। दंपत्ति ने फांसी लगाने ने से पहले अपने दो बेटों को जहरीला पदार्थ खिलाया, उसके बाद खुद पत्नी के साथ फांसी लगा ली।

सुसाइड करने से पहले भूपेंद्र विश्वकर्मा ने भोपाल में रहने वाले अपनी भतीजी को वाट्सअप पर सुसाइड नोट के साथ परिवार की सामूहिक सेल्फी भेजी। सुसाइड नोट में भूपेंद्र विश्वकर्मा ने सिलसिलेवार अपने साथ हुए फ्राड के बारे में बताया। इसके साथ सुसाइड नोट में भूपेंद्र ने बताया  था कि कंपनी के एजेंट उसको लगातार प्रताड़ित कर रहे थे, जिससे तंग आकर उसके सामने सुसाइड के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।  
ये भी पढ़ें
Himachal: हिमाचल में फंसे 290 पर्यटकों को निकालने का प्रयास जारी