मंगलवार, 11 नवंबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Red Fort,Delhi Blast Latest Updates
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 10 नवंबर 2025 (23:31 IST)

Delhi Blast : क्या दिल्ली धमाके के पीछे आतंकियों का हाथ, धमाके से जुड़ा हर अपडेट

Red Fort
सोमवार शाम करीब 6.55 पर दिल्ली में लाल किले के पास कार में जोरदार धमाका हुआ है। ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हो गई है और 30 लोग घायल हैं। हालांकि धमाके वजह स्पष्ट नहीं है। दिल्ली समेत मुंबई, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। धमाके से जुड़ा हर अपडेट-

10:41 PM, 10th Nov
धमाके वाली कार सलमान के नाम पर
मीडिया खबरों के मुताबिक जिस I-20 कार में धमाका हुआ है। वह सलमान नाम के शख्स की थी। पुलिस ने सलमान को हिरासत में लिया है। सलमान ने पूछताछ में बताया कि उसने कार आगे बेच दी थी। अब पुलिस RTO से गाड़ी के असली मालिक की पहचान में जुटी है।

10:35 PM, 10th Nov
गृह मंत्री बोले- 8 लोगों की मौत, आतंकी हमले की आशंका से इंकार नहीं
गृहमंत्री अमित शाह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि धमाके में आठ लोगों की मौत हुई है। इस दौरान उन्होंने आतंकी हमले की आशंका से इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि जांच के बाद हमले का तरीका साफ होगा।

10:23 PM, 10th Nov
हरियाणा नंबर की कार में ब्लास्ट
मीडिया खबरों के मुताबिक हरियाणा नंबर की जिस आई-20 कार में ब्लास्ट हुआ है वह नदीम खान के नाम से रजिस्टर बताई जा रही है। हरियाणा पुलिस से दिल्ली पुलिस सम्पर्क में है। स्पेशल सेल की एक टीम हरियाणा रवाना हो गई है।

10:21 PM, 10th Nov

10:11 PM, 10th Nov
दिल्ली पुलिस ने क्या बताया
दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोल्चा ने बताया कि शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर एक धीरे चल रही कार ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी थी, तभी उसमें अचानक विस्फोट हुआ। आयुक्त गोल्चा ने कहा कि धमाके की वजह से आसपास खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. सभी एजेंसियां FSL और राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA - मौके पर मौजूद हैं और जांच जारी है। उन्होंने पुष्टि की कि “कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

09:59 PM, 10th Nov
दिल्ली धमाके बाद मप्र में भी अलर्ट
दिल्ली में हुए कार धमाके के बाद मप्र में भी अलर्ट जारी। डीजीपी ने वीसी के जरिए सभी जिलों के एसपी-आईजी को दिए निर्देश।

09:44 PM, 10th Nov
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली धमाके को लेकर किया पोस्ट

09:44 PM, 10th Nov
ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 11 हुई, पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया
दिल्ली ब्लास्ट में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।  पूरी दिल्ली में सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। एनआईए की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बताया कि चलती हुई गाड़ी में यह ब्लास्ट हुआ है। दिल्ली एनसीआर में हर इलाके में पुलिस को अलर्ट किया गया है। लगातार वाहनों की जांच की जा रही है।

09:35 PM, 10th Nov
अमित शाह ने क्या बताया, कौनसी कार में हुआ धमाका
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज शाम लगभग 7 बजे, दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफ़िक सिग्नल पर एक हुंडई i20 गाड़ी में विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कुछ पैदल यात्री घायल हो गए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि कुछ लोगों की जान चली गई है। विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर, दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। NSG और NIA की टीमों ने FSL के साथ मिलकर अब गहन जांच शुरू कर दी है। आसपास के सभी CCTV कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं। मैंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा प्रभारी से भी बात की है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच करेंगे। सभी विकल्पों की तुरंत जांच की जाएगी और हम परिणाम जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे। मैं शीघ्र ही घटनास्थल पर जाऊंगा और तुरंत अस्पताल भी जाऊंगा।

09:23 PM, 10th Nov
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमित शाह से की बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली है। शाह ने आईबी चीफ से भी बात की है। एनआईए की टीम को मौके पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। गृह मंत्री ने जल्द जांच के आदेश दिए हैं।

09:19 PM, 10th Nov
महाराष्ट्र में भी हाईअलर्ट
फरीदाबाद से अमोनियम नाइट्रेट बरामद होने और दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद महाराष्ट्र में भी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।  मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ आपात बैठक की और राज्यभर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

09:17 PM, 10th Nov
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद हरियाणा में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है. खासकर दिल्ली से सटे एनसीआर (NCR) के सभी क्षेत्रो-  फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल और सोनीपत में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
ये भी पढ़ें
delhi blast : 2011 के बाद फिर दिल्ली में बड़ा धमाका जानिए धमाकों से कब-कब दहली देश की राजधानी