गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. shipra river ujjain
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (11:13 IST)

उफान पर शिप्रा, छोटी रपट डूबी, कई मंदिरों में घुसा पानी

shipra river ujjain
Ujjain Rain : उज्जैन और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश की वजह से शिप्रा नदी उफान पर आ गई। शिप्रा नदी की छोटी रपट पानी में डूब गई। शिप्रा का पानी रामघाट पर स्थित मंदिरों में घुस गया।
 
प्रशासन ने बैरिकैड लगाकर लोगों को नदी से दूर रहने को कहा है। बाहर से आए श्रद्धालुओं को भी शिप्रा स्नान से बचने की चेतावनी दी है। घाटों पर होमगार्ड के साथ ही मां शिप्रा तैराक दल की भी तैनाती की गई है। 
 
प्रशासन ने निचली बस्ती में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है। यदि इन बस्तियों में जलभराव की स्थिति बनती है, तो लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।
 
रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश से उज्जैन में कई स्थानों पर पानी भर गया। नई सड़क, इंदौर गेट, गदा पुलिया, एटलस चौराहा, केडी गेट आदि स्थानों पर जलभराव की स्थिति नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई, जानिए क्या है वजह...