• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Record breaking rain in 8 cities of Himachal in one day in July
Written By
Last Modified: शिमला , गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (00:11 IST)

हिमाचल के 8 शहरों में जुलाई में एक दिन में हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश

Himachal Pradesh
Himachal Pradesh Weather Update : हिमाचल प्रदेश के 8 शहरों में जुलाई के महीने में इस बार हुई एक दिन की बारिश ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राज्य में 7 से 10 जुलाई तक अभूतपूर्व बारिश हुई है। हिमाचल प्रदेश में बीते चार दिनों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 39 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
मौसम विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। हिमाचल के कई हिस्सों में व्यापक रूप से भारी से अत्यधिक भारी बारिश हुई, पहाड़ी राज्य में इन चार दिनों के दौरान सामान्य 41.6 मिमी के मुकाबले 223 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 436 प्रतिशत अधिक है। नौ जुलाई को हुई बारिश ने पिछले आठ में से सात रिकॉर्ड तोड़ दिए।
 
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पर्यटकों के बीच लोकप्रिय मनाली में नौ जुलाई को रिकॉर्ड 131.3 मिमी बारिश हुई। इससे पहले मनाली में नौ जुलाई 1971 को 105.1 मिमी बारिश हुई थी। सोलन में रविवार को 107 मिमी बारिश हुई, जिसने सात जुलाई 2015 को 105 मिमी बारिश का अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया।
 
शिमला के रोहड़ू में नौ जुलाई को 185 मिमी बारिश हुई, जो 25 जुलाई 1966 के 170 मिमी के रिकॉर्ड को पार कर गई, जबकि ऊना में नौ जुलाई को 228.5 मिमी बारिश का नया रिकॉर्ड बनाया। ऊना का पिछला रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं था। हिमाचल प्रदेश में बीते चार दिनों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 39 लोगों की मौत हो चुकी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Delhi floods : दिल्ली पर मंडराया बाढ़ का खतरा, यमुना का लेवल 208.05 मीटर पहुंचा, LG ने बुलाई डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक, NDRF की 12 टीमें तैनात