1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. charan kaur reaction on son sidhu moosewala statue firing in haryana
Last Modified: बुधवार, 6 अगस्त 2025 (17:08 IST)

सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर लॉरेंस गैंग ने की फायरिंग, दिवंगत सिंगर की मां बोलीं- हमारी आत्मा पर जख्म है...

Firing on the statue of Sidhu Moosewala
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फैंस के दिलों में वह आज भी जिंदा है। हाल ही में हरियाणा के डबवाली में स्थापित सिद्धू मूसेवाला की मूर्ति पर लॉरेंस गैंग ने फायरिंग की। सिद्धू मूसेवाला की ये मूर्ति जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने पिछले साल ही स्थापित की थी। 
 
सिद्धू मूसेवाला की मूर्ति पर फायरिंग की घटना पर उनकी मां चरण कौर ने गहरा दुख और गुस्सा जताया है। चरण कौर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, यह हमला हमारे बेटे की याद पर है, हमारी आत्मा पर जख्म है। जिस मूरत पर गोली चलाई गई, वो सिर्फ पत्थर नहीं थी, बल्कि सिद्धू से लोगों के प्यार और सम्मान की निशानी थी। 
 
उन्होंने कहा, ये लोग न सिर्फ सिद्धू की मौत का अपमान कर रहे हैं, बल्कि अब उसकी यादों को भी मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। मेरा बेटा लोगों के हक की आवाज था। अब जब वह हमारे बीच नहीं है, तब भी उसे चुप करवाने की कोशिश हो रही है। लेकिन उसे मिटाया नही जा सकता। 
 
चरण कौर ने कहा, वो एक लहर था, जो हमेशा जिंदा रहेगा। हमारी चुप्पी हमारी हार नहीं है। हर किसी को उसके किए की सजा एक दिन जरूर मिलेगी। ये हमला हमारी आत्मा पर चोट जैसा है। 
 
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों और आरजू बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर फायरिंग को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उन्होंने चेतावनी दी कि सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा लगवाकर जो लोग इसे शहीद का दर्जा दे रहे हैं और पब्लिक को भटका रहे हैं, वो सुधर जाएं नहीं तो अंजाम बुरा होगा। 
 
ये भी पढ़ें
जब दीपिका पादुकोण के मन में आने लगे थे सुसाइड के ख्याल