1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Countdown begins for Sivakarthikeyan starrer Dil Madharaasi it will be released in theaters on these days
Last Modified: बुधवार, 6 अगस्त 2025 (15:06 IST)

शिवकार्तिकेयन स्टारर एक्शन धमाका दिल मद्रासी का काउंटडाउन हुआ शुरू, इन दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Movie Dil Madharaasi Release Date
शिवकार्तिकेयन पहली बार मशहूर फिल्ममेकर ए.आर. मुरुगदॉस के साथ धमाकेदार एक्शन थ्रिलर 'दिल मद्रासी' में नजर आने वाले हैं। इस बड़े ऐलान ने फैंस में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। यह फिल्म अमरन के पावरहाउस परफॉर्मर और कई सुपरहिट ब्लॉकबस्टर्स दे चुके मास्टर स्टोरीटेलर का शानदार संगम होगी। 
 
श्री लक्ष्मी मूवीज के बैनर तले बन रही यह फिल्म हाई-ऑक्टेन सिनेमा का मज़ा देने का वादा करती है और बॉक्स ऑफिस पर गूंजदार धमाका करने की पूरी तैयारी में है। बढ़ते इंतज़ार के बीच, मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ से सिर्फ़ 30 दिन पहले धमाकेदार नया पोस्टर जारी कर काउंटडाउन की शुरुआत कर दी है।
 
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दिल मद्रासी का दमदार नया पोस्टर शेयर करते हुए ऐलान किया कि फिल्म अब रिलीज़ से सिर्फ़ 30 दिन दूर है। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, बस गुस्सा। बस बुराई। रहम बिल्कुल नहीं। #DilMadharaasi सिनेमाघरों में 5 सितंबर से। बस 30 दिन बाकी!
 
जब शिवकार्तिकेयन और ए.आर. मुरुगदॉस पहली बार साथ आ रहे हों, तो दर्शकों को पता है कि कुछ बड़ा होने वाला है। यही वजह है कि ये फिल्म देखने लायक और इंतज़ार के लायक है। फिल्म के टाइटल की झलक ने ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह जगा दिया है। 
 
शिवकार्तिकेयन इस बार एक दमदार एक्शन अवतार में नज़र आएंगे, जिसे देखने के लिए फैंस बेताब हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सुदीप एलामोन ने संभाली है, जबकि म्यूजिक का जादू बिखेरेंगे अनिरुद्ध रविचंदर। ‘वाय थिस कोलावेरी दी’ से म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने वाले अनिरुद्ध ने पिछले कुछ सालों में बेस्ट, विक्रम, जेलर, जवान, लियो, इंडियन 2 जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का संगीत दिया है।
 
दिल मद्रासी, जिसे ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है और श्री लक्ष्मी मूवीज़ ने प्रोड्यूस किया है, में दमदार स्टारकास्ट नज़र आएगी। फिल्म में रुक्मिणी वसंत के साथ पावरहाउस परफ़ॉर्मर विद्युत जामवाल, बिजू मेनन, शबीर और विक्रांत शामिल हैं। फिल्म की एडिटिंग श्रीकर प्रसाद ने की है। दिल मद्रासी 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
वॉर 2 के आवन जावन गाने में रितिक रोशन और कियारा आडवाणी की केमेस्ट्री ने जीता लोगों का दिल