1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Theatre artist Aditi Mukherjee dies in a road accident
Last Modified: बुधवार, 19 नवंबर 2025 (15:49 IST)

थिएटर आर्टिस्ट अदिति मुखर्जी का सड़क हादसे में निधन, आशुतोष राणा संग कर चुकी थीं काम

Famous theatre artist passes away
मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। थिएटर आर्टिस्ट और एक्ट्रेस अदिति मुखर्जी का एक दर्दनाक सड़क हादसे में निधन हो गया है। खबरों के अनुसार नोएडा स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले एक थिएटर प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए अदिति अपने घर से निकली थीं।
 
अदिति बाइक टैक्सी से जा रही थीं। तभी सफीपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। अदिति को घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। 
 
खबरों के अनुसार अदिति के निधन की सूचना पर ओडिशा से उनके माता-पिता दिल्ली आ गए हैं। अदिति अपने भाई के साथ दिल्ली के महिपालपुर में रह रही थीं। वह थिएटर जगत का चर्चित नाम थीं। अदिति इन दिनों आशुतोष राणा और राहुल भूचर के नाटक 'हमारे राम' में अभिनय कर रही थीं। 
 
ये भी पढ़ें
अरबाज खान-शूरा खान ने दिखाई बेटी सिपारा की पहली झलक, बोले- हमारे दिल का सबसे बड़ा हिस्सा...