1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Prime Video announce supernatural horror Andhera will be streaming from August 14
Last Modified: बुधवार, 6 अगस्त 2025 (14:33 IST)

प्राइम वीडियो ने किया सुपरनैचुरल हॉरर सीरीज अंधेरा का ऐलान, इस दिन होगा प्रीमियर

Prime Video
प्राइम वीडियो ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर अपनी नई सुपरनैचुरल हॉरर सीरीज 'अंधेरा' की ग्लोबल प्रीमियर डेट अनाउंस कर दी है। यह सीरीज 14 अगस्त से सिर्फ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इसमें प्रिय बापट, करणवीर मल्होत्रा, प्राजक्ता कोली और सुरवीन चावला मुख्य भूमिकाओं में हैं। 
 
इसके साथ ही वत्सल सेठ, पर्वीन डबास और प्रणय पचौरी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। 'अंधेरा' को रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, कासिम जगमगिया, मोहित शाह और करण अंशुमन ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है, जबकि विशाल रामचंदानी एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं। 
 
इस आठ-एपिसोड की रोमांचक ड्रामा सीरीज को गौरव देसाई, राघव दार, चिंतन सरदा और करण अंशुमन ने लिखा है, और इसका निर्देशन राघव दार ने किया है। यह शो इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा और सुपरनैचुरल हॉरर का दमदार मेल है, जो दर्शकों को एक अलग ही विजुअल अनुभव देगा। ‘अंधेरा’ का प्रीमियर 14 अगस्त को सिर्फ प्राइम वीडियो पर भारत और दुनिया के 240 से अधिक देशों व क्षेत्रों में होगा।
 
निखिल माधोक, डायरेक्टर और हेड ऑफ़ ओरिजिनल्स, प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा, सुपरनैचुरल हॉरर एक बेहद रोमांचक ज़ोन है, जिसे हम दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया के साथ लगातार एक्सप्लोर कर रहे हैं। ‘अंधेरा’ के साथ हम इसे और मज़बूत करना चाहते हैं और दर्शकों को ऐसी कहानी देना चाहते हैं जो दिलचस्प होने के साथ-साथ भावनात्मक रूप से भी गहरी हो। 
 
क्रिएटर गौरव देसाई ने कहा, अंधेरा बनाना मेरे लिए सबसे अच्छा और खुशी देने वाला अनुभव रहा है। मुझे हमेशा हॉरर और डरावनी कहानियों में दिलचस्पी रही है, तो आखिरकार इसमें कुछ बनाने का मौका मिलना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है। शुरुआत से ही हमारा मकसद सिर्फ डराने वाली नहीं, बल्कि ऐसी कहानी बनाने का था जो देखने के बाद भी आपके मन में बनी रहे, जो आपको अंदर तक थोड़ी बेचैनी महसूस कराए। 
 
कासिम जगमगिया, एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर, एक्सेल एंटरटेनमेंट ने कहा, ‘अंधेरा’ के साथ हम इंडिया में जॉनर स्टोरीटेलिंग की हदें बढ़ाना चाहते थे। यह सिर्फ एक डरावनी थ्रिलर नहीं है बल्कि यह डर, ताकत और इंसानी दिमाग के बारे में एक परतदार कहानी है। शानदार कलाकारों और दमदार सिनेमैटिक विज़न के साथ, यह सीरीज़ दिखाती है कि जब अंधेरा सिर्फ हमारे आस-पास नहीं, बल्कि हमारे अंदर भी हो, तो क्या होता है। 
ये भी पढ़ें
शिवकार्तिकेयन स्टारर एक्शन धमाका दिल मद्रासी का काउंटडाउन हुआ शुरू, इन दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज