• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. film Kalvani censor board
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (20:53 IST)

फिल्म देख नाबालिग हुई गर्भवती, सेंसर को भेजा नोटिस

Kalvani
बेंगलुरु। तमिल फिल्म कलवानी (Kalavani) ने एक नए और सनसनीखेज विवाद को जन्म दे दिया है। असल में एक 13 साल की मासूम लड़की का आरोप है कि वह फिल्म कलवानी को देखने के बाद गर्भवती हो गई। इस बच्ची के आरोप के बाद मामला चेन्नई की एक अदालत की दहलीज तक पहुंच गया। यही नहीं, अदालत ने सेंसर बोर्ड को इस बाबत समन तक भेज दिया। 
  
सेंसर बोर्ड ने इस तमिल फिल्म को सर्टिफिकेट दिया है, वह भी विवादों के घेरे में आ गया है क्योंकि 13 साल की लड़की का आरोप है उसके गर्भवती होने में फिल्म जिम्मेदार है। कलवानी फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन ए. सर्कुनम ने किया था। फिल्म में विमल और ओविया ने अदाकारी की थी। 
 
खबरों के अनुसार 13 साल की यह लड़की 10 महीने पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। बाद में उसने कहा कि भागने का प्लान उसके दिमाग में फिल्म कलवानी देखकर ही आया था। गत सप्ताह पुलिस ने फिल्म देखकर गर्भवती होने का आरोप लगाने वाली लड़की को ढूंढा और अदालत में पेश किया। 
 
अदालत ने भी सवाल उठाया कि इस तरह के कंटेंट वाली फिल्म को रिलीज करने की अनुमति सेंसर बोर्ड ने कैसे दे दी? क्यों दी गई? पता चला है कि सेंसर बोर्ड के एक सदस्य ने सर्टिफिकेट दिए जाने की प्रक्रिया के बारे में कोर्ट को बता दिया है। हालांकि न्यायाधीश ने उन्हें पूरे मामले में सोमवार तक हलफनामा दायर करने का समय दिया था।
ये भी पढ़ें
एसबीआई ने बेस रेट में की कटौती, यह मिलेगा फायदा