गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi formula hit
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 अगस्त 2018 (17:06 IST)

हिट हो गया पीएम मोदी का फॉर्मूला, गाजियाबाद में नाले की गैस से बन रही है चाय

PM Modi formula
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नाले की गैस से चाय बनाने के फॉर्मूले के बारे में बताया गया था। इसे लेकर सोशल मीडिया में खूब ट्रोलिंग हुई थी। रायपुर से शिर्के ने प्रधानमंत्री के दावे को सही साबित करते हुए इस फॉर्मूले को बनाने की पुष्टि की थी। जहां एक तरफ इस फॉर्मूले को लेकर दावे जारी हैं वहीं दूसरी ओर उत्तरप्रदेश में प्रधानमंत्री द्वारा जिस फॉर्मूले का जिक्र किया गया था वह वायरल हो रहा है।
 
खबरों के मुताबिक दिल्ली से लगे गाजियाबाद में लोग इस फॉर्मूले का उपयोग कर खूब चाय उबाल रहे हैं। उन्होंने पास बह रहे नाले में पाइप डालकर गैस निकालना शुरू कर दिया है और इसका उपयोग करने लगे हैं।
 
खबरों के अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र ने नाले से गैस निकालने का प्रोजेक्ट बनाया है जिसमें उसने नाले में पानी के खाली ड्रम डालकर नाले में बन रही मीथेन गैस को एकत्र करने का काम किया है। इस गैस को एक नली के माध्यम से चूल्हे तक ले जाया गया है।
 
हालांकि यह तकनीक फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में है और अगर यह पूरी तरह तैयार हो जाता है तो काफी काम का होगा। 
ये भी पढ़ें
सुना था कि इस दुनिया में सबकुछ बिकता है, 2 करोड़ में महिला की वर्जिनिटी भी बिक गई