हिट हो गया पीएम मोदी का फॉर्मूला, गाजियाबाद में नाले की गैस से बन रही है चाय
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नाले की गैस से चाय बनाने के फॉर्मूले के बारे में बताया गया था। इसे लेकर सोशल मीडिया में खूब ट्रोलिंग हुई थी। रायपुर से शिर्के ने प्रधानमंत्री के दावे को सही साबित करते हुए इस फॉर्मूले को बनाने की पुष्टि की थी। जहां एक तरफ इस फॉर्मूले को लेकर दावे जारी हैं वहीं दूसरी ओर उत्तरप्रदेश में प्रधानमंत्री द्वारा जिस फॉर्मूले का जिक्र किया गया था वह वायरल हो रहा है।
खबरों के मुताबिक दिल्ली से लगे गाजियाबाद में लोग इस फॉर्मूले का उपयोग कर खूब चाय उबाल रहे हैं। उन्होंने पास बह रहे नाले में पाइप डालकर गैस निकालना शुरू कर दिया है और इसका उपयोग करने लगे हैं।
खबरों के अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र ने नाले से गैस निकालने का प्रोजेक्ट बनाया है जिसमें उसने नाले में पानी के खाली ड्रम डालकर नाले में बन रही मीथेन गैस को एकत्र करने का काम किया है। इस गैस को एक नली के माध्यम से चूल्हे तक ले जाया गया है।
हालांकि यह तकनीक फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में है और अगर यह पूरी तरह तैयार हो जाता है तो काफी काम का होगा।