• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. fighter jet sukhoi missing
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 मई 2017 (14:38 IST)

लड़ाकू विमान सुखोई 30 लापता

लड़ाकू विमान सुखोई 30 लापता - fighter jet sukhoi missing
गुवाहाटी। भारतीय वायुसेना का सुखोई-30 लडाकू विमान मंगलवार को असम में तेजपुर के निकट लापता हो गया। विमान में दो पायलट सवार हैं। 
 
वायुसेना के सूत्रों के अनुसार विमान ने तेजपुर के वायुसेना स्टेशन से नियमित प्रशिक्षण उडान भरी थी। हवाई अड्डे से करीब 60 किलोमीटर उत्तर दिशा में जब यह विमान था तभी उसका रडार एवं रेडियो संपर्क टूट गया। रडार से संपर्क टूटने के बाद से विमान का कुछ पता नहीं चला है।
ये भी पढ़ें
समलैंगिक संबंध बनाने पर सरेआम कोड़े मारने की सजा