शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. DDC election results
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (14:12 IST)

J&K DDC Election Results डीडीसी चुनावों की मतगणना, गुपकार गठबंधन से भाजपा का कड़ा मुकाबला

J&K DDC Election Results LIVE: डीडीसी चुनावों की मतगणना, गुपकार गठबंधन से भाजपा का कड़ा मुकाबला - DDC election results
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की 280 जिला विकास परिषद (डीडीसी) सीटों पर मतगणना मंगलवार सुबह 9 बजे शुरू हुई। मतगणना से जुड़ी हर जानकारी...
 

02:10 PM, 22nd Dec
-अब तक प्राप्त रुझानों में भाजपा 47, गुपकार  गठबंधन 81, कांग्रेस 21 और अन्य 56 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
-घाटी में भाजपा ने एक और सीट जीती। गुरेज में अयाज खान जीते। 
 

01:38 PM, 22nd Dec
-2020 में गुपकार ग्रुप और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर जारी
-कश्मीर घाटी में खुला भाजपा का खाता। श्रीनगर से भाजपा उम्मीदवार एजाज हुसैन जीते।

09:19 AM, 22nd Dec
-जिला विकास परिषद (डीडीसी) के 280 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतों की गिनती शुरू।
-जम्मू में पहला रुझान भाजपा के पक्ष में। कश्मीर में 1-1 सीट पर पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस आगे।
-मतगणना के लिए सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम 

08:16 AM, 22nd Dec
-कुछ ही देर में शुरू होगी डीडीसी चुनावों के लिए मतगणना।
-जम्मू कश्मीर में मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम।

ये भी पढ़ें
राहतभरी खबर, अमेरिकी संसद ने पास किया 900 अरब का कोविड राहत पैकेज