GHMC चुनाव परिणाम, किसान आंदोलन समेत इन प्रमुख खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर...
कृषि कानून पर सरकार और किसान नेताओं में नहीं बनी बात, आज किसान तय करेंगे आगे की रणनीति... हैदराबाद नगर निकाय चुनावों के लिए चल रही है वोटों गिनती... हैदराबाद पर किसका होगा राज... आज दिनभर इन खबरों पर बनी रहेगी नजर...
08:37 AM, 4th Dec
नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसान लगातार 9वें दिन भी दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। दिल्ली से लगी सीमाओं पर यातायात बुरी तरह प्रभावित है और इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार और किसान नेताओं की अगली बैठक शनिवार को होगी। किसान आंदोलन से जुड़ी हर जानकारी...
हैदराबाद नगर निकाय चुनाव (Greater Hyderabad Municipal Elections 2020) की मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू हुई। 30 स्थानों पर मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं। 8,152 कर्मियों को मतगणना कार्य में तैनात किया गया है। चुनाव में मतपत्रों का इस्तेमाल किया गया था, लिहाजा नतीजों के बारे में शाम या रात तक तस्वीर साफ हो पाएगी। पढ़िए विस्तार से...
केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार की रणनीति की जानकारी दे सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को आईआईटी ग्लोबल समिट 2020 में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने जा रहे हैं। इस दौरान वे दुनियाभर के आईआईटीयंस को संबोधित करेंगे।