शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ayodhya
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 दिसंबर 2017 (14:37 IST)

अयोध्या विवाद : माहौल बिगाड़ने की साजिश, मुस्लिमों ने लगाए पोस्टर...

अयोध्या विवाद : माहौल बिगाड़ने की साजिश, मुस्लिमों ने लगाए पोस्टर... - Ayodhya
नई दिल्ली। अयोध्या विवाद की 25वीं बरसी पर देश के कई हिस्सों में माहौल बिगाड़ने की साजिश के तहत भड़काऊ पोस्टर लगाए गए हैं। 
 
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) द्वारा भी पोस्टर लगवाए गए हैं। न्यूज-18 की खबर के अनुसार संगठन के सदस्य मोहम्मद शाकिफ ने बताया कि हमने ये पोस्टर लगवाए हैं क्योंकि बाबरी मस्जिद की आज 25वीं बरसी। 
 
शाकिफ ने कहा कि हम किसी को उत्तेजित नहीं कर रहे। पिछले 25 वर्षों से हम उत्तेजित हैं। हम सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ चाहते हैं। इस पोस्टर में लिखा गया है कि धोखे के 25 साल, कहीं हम भूल न जाएं और बाबरी मस्जिद की दोबारा तामीर करो।
 
इसी तरह मुस्लिम मजलिस उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी इरफान खां चौधरी द्वारा लगाए पोस्टर में 6 दिसंबर को को काला दिवस मनाने का ऐलान किया है। इस पोस्टर में लिखा गया है कि ऐ बाबरी मस्जिद हम अपने सजदों से आबाद करेंगे तुझको... इन्शाह अल्लाह। इस अवसर पर लखनऊ में मार्च निकालने का भी ऐलान किया गया। 
ये भी पढ़ें
लीच, खुफिया एजेंसी रॉ का एक विवादित ऑपरेशन