शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. चाइल्ड केयर
  4. Names that are not good for baby boys:
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 3 सितम्बर 2024 (17:55 IST)

भूल कर भी न रखें अपने बेटे के ये नाम, नहीं होता इनका कोई अर्थ

ये नाम हिंदी या संस्कृत में नहीं हैं, इसलिए सोच समझ कर रखें बेटे के नाम

Baby Boy Names
baby boy names

Names that are not good for baby boys:  नाम का बच्चे के व्यक्तित्व पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। अपने बच्चे के लिए नाम ढूंढना पैरेंट्स के लिए हमेशा बहुत सारे उत्साह और रिसर्च का कार्य होता है। भारतीय माता-पिता अपने बच्चों के लिए एक सार्थक नाम ज्यादा पसंद करते हैं। आजकल पैरेंट्स अपने बेबी के लिए आकर्षक और अर्थपूर्ण नाम तलाशते हैं।

लेकिन कई बार नाम का अर्थ पता नहीं होने या सिर्फ मोर्डन नाम रखने के लिए माता-पिता कुछ ऐसे नाम चुन लेते हैं जिनका कोई अर्थ नहीं होता है।

क्या आपके घर में भी नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है और आप उसके लिए नाम ढूंढ रहे हैं। तो पहले जान लें ऐसे नाम जो हिंदी या संस्कृत कई व्याकरण के अनुरूप नहीं हैं और इसी लिए ऐसे नाम आपके बच्चे के लिए सही नहीं हैं। आइये जानते हैं कुछ ऐसे नाम:

भूल कर भी न रखें अपने बेटे का यह नाम
  • अव्यांश
  • कियांश
  • मेवांश
  • रेयांश
  • विवांश
  • श्रीयांश
ये भी पढ़ें
Munshi Premchand Quotes: हिन्दी साहित्य के उपन्यास सम्राट, मुंशी प्रेमचंद के 10 अनमोल विचार, ये विचार आज भी हैं प्रासंगिक