• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. सेहत समाचार
  4. Stockholm Syndrome
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 3 सितम्बर 2024 (17:25 IST)

Stockholm Syndrome: क्या है स्टॉक होम सिंड्रोम, जब किडनैपर से ही जुड़ा हुआ महसूस करने लगते हैं लोग

कई फिल्मों का आधार बना है Stockholm Ssyndrome, जानिए क्या होती है इस स्तिथि की वजह

Stockholm Syndrome
Stockholm Syndrome

Stockholm Syndrome: क्या आपने कोई ऐसी फिल्म देखी है जिसमें फिल्म के किसी किरदार को अपने किडनेपर से ही प्यार हो जाता है। बॉलीवुड में भी आलिया भट्ट की हाईवे नाम की मूवी आई थी जिसमें आलिया को अपने किडनैपर रणदीप हुड्डा से प्यार हो जाता है। ऐसी ही एक स्थिति अभी रियल लाइफ में देखने को मिली जब एक बच्चे को किडनेप करने वाले इन्सान को लेकर वो बच्चा उससे अलग होते समय भावुक हो गया। यही हाल उसे किडनेप करने वाले व्यक्ति का भी था।ALSO READ: सुबह की ये 7 आदतें बनाएंगी मेंटल हेल्थ को बेहतर, जानें कुछ जरूरी टिप्स

अपने किडनैपर या खुद को दुख देने वाले किसी व्यक्ति से प्यार होना दरअसल हैरान तो करता है लेकिन ये एक मेडिकल कंडीशन है जिसे स्टॉकहोम सिंड्रोम (Stockholm syndrome)कहा जाता है। चलिए आज इस अजीबोगरीब मानसिक प्रवृत्ति (mental condition)के बारे में जानते हैं।

स्टॉकहोम सिंड्रोम क्या है?
स्टॉकहोम सिंड्रोम एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है जिसमें व्यक्ति खुद को अगवा करने वाले, दुख देने वाले, बंधक बनाने वाले या आधिपत्य जमाने वाले व्यक्ति से हमदर्दी और प्यार हो जाता है। आप भी हैरान होते होंगे कि जो अगवा कर रहा है, उससे प्रेम और लगाव कैसे हो सकता है। लेकिन ये सच है, दरअसल इस मानसिक स्थिति में व्यक्ति अपने किडनैपर से इमोशनली जुड़ जाता है, इतना जुड़ जाता है कि उससे प्यार करने लगता है और उसके साथ रहना चाहता है।

देखा जाए तो ये मेडिकल कंडीशन किडनैपर और किडनैप किए गए व्यक्ति दोनों पर ही लागू हो सकती है। कभी किडनैपर को बंदी से लगाव हो जाता है और कभी बंदी को किडनैपर से लगाव हो जाता है। ऐसा तब होता है जब किडनैपर बंदी को मारने या हैरेस करने की बजाय उसे जिंदा रखता है और उसका ख्याल रखता है।

इमोनशनली जुड़ जाते हैं पीड़ित और किडनैपर 
आपको बता दें कि इस सिंड्रोम का नाम स्वीडन के मनोविज्ञानी निल्स बेज़रोट ने रखा था। मेडिकल एक्सपर्ट कहते हैं कि जब कोई लंबे समय तक किसी के पास किडनैप रहता है तो साथ रहते रहते किडनैपर और किडनैप हुए व्यक्ति के बीच पॉजिटिव इमोशन बनने लगते हैं।

किडनैप हुआ व्यक्ति पहले से PTSD, चिंता, और अवसाद से जुड़ा  हो तो ये सिंड्रोम तेजी से हावी होता है। किडनैप हुए व्यक्ति को लगता है कि जिसने उसे किडनैप किया है,वो उसको जिंदा रख रहा है और वो उसका ख्याल रख रहा है। देखा जाए तो ये अकेलेपन के बीच पैदा हुआ साइकोलॉजिकल रिएक्शन होता है जिसका असर दोनों पर पड़ता है।

स्टॉकहोम सिंड्रोम के रिस्क  
स्टॉकहोम सिंड्रोम किसी भी व्यक्ति की मेंटल हेल्थ के लिए खतरनाक है। इसमें व्यक्ति का बिहेवियर बदल जाता है और वो किडनैपर को बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है। पीड़ित व्यक्ति अपनी आजादी, अपने विचार और अपने अस्तित्व को सही से पहचान नहीं पाता है और वो किडनैपर के प्रति वफादार और कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हो जाता है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
 
ये भी पढ़ें
भूल कर भी न रखें अपने बेटे के ये नाम, नहीं होता इनका कोई अर्थ