गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Lawyer And Family Assaulted in ujjain
Last Updated : सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (09:39 IST)

उज्जैन में गुंडागर्दी, दर्शन करने आए मुंबई के परिवार के साथ मारपीट, 60 लोगों ने घेरी कार

Assault in ujjain
  • दुकान से प्रसाद नहीं खरीदने पर सुप्रीम कोर्ट वकील के साथ विवाद
  • बच्चियों के साथ छेड़छाड़, परिवार के 3 सदस्य अस्पताल में भर्ती
  • महिला को बाल से खींचकर कार से निकाला, आरोपी हिरासत में
Lawyer And Family Assaulted: उज्जैन महाकाल के दर्शन करने आए मुंबई के एक परिवार के साथ गुंडागर्दी और मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रसाद नहीं खरीदने पर दुकानदार और उसके साथी ने मिलकर सुप्रीम कोर्ट के वकील और उनके परिवार के साथ मारपीट की।

लोहे की रॉड से वकील का सिर फोड़ दिया। परिवार की महिला को बाल पकड़कर गाड़ी से खींचा। बच्चियों से छेड़खानी की। हमले में घायल परिवार के 3 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कालभैरव मंदिर के बाहर की है। पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रसाद नहीं खरीदी तो मारपीट :  जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के वकील अमरदीप भट्टाचार्य मुंबई के बोरीवली वेस्ट के रहने वाले हैं। उनकी और उनके भाई हाईकोर्ट के वकील अमरदीप भट्टाचार्य का परिवार रविवार को महाकाल मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुआ। इसके बाद सभी 8 लोग गाड़ी करके काल भैरव मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे। यहां दुकानदार राजा भाटी ने वकील से प्रसाद खरीदने को कहा। वकील ने प्रसाद लेने से मना कर दिया। इसके बाद दुकानदार कहने लगा कि यहां गाड़ी लगाई है तो प्रसाद भी लो, तभी आगे जाने देंगे।

बच्चियों के साथ छेड़छाड़ : दुकानदार की बात को नजरअंदाज कर वकील परिवार जाने लगा तो दुकानदार ने जबरदस्ती गाड़ी के अंदर प्रसाद फेंक दिया। 200 रुपए की मांग करने लगा। वकील ने काफी समझाया, लेकिन दुकानदार सुनने को तैयार नहीं था। 60 से 70 लोगों ने गाड़ी को घेर लिया। गाड़ी के ड्राइवर कमल कुमार को धमकाया। वकील का सिर फोड़ दिया। वकील की भाभी को बाल से खींचकर बाहर निकाला। बच्चियों के साथ भी छेड़छाड़ की बात सामने आ रही है।

नहीं जाने दे रहे थे अस्पताल : मारपीट से वकील परिवार के तीन लोग घायल हो गए। आरोपी घायल लोगों को अस्पताल नहीं जाने दे रहे थे। किसी तरह मैजिक ड्राइवर कमल कुमार उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। आरोपी भी पीछे से जिला अस्पताल पहुंच गए और पुलिस की मौजूदगी में ही परिवार को धमकाया। उज्जैन SP प्रदीप शर्मा का कहना है कि घटना में राजा भाटी को हिरासत में ले लिया गया है। उसे भी चोट लगी है।
Edited By Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Bihar Board Topper : भोजपुर की बेटी टॉपर, जानिए क्या है प्रिया का सपना?