रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. chemicals in gulal may have caused mahakal temple fire says mp min kailash vijayvargiya
Written By
Last Modified: इंदौर , सोमवार, 25 मार्च 2024 (13:25 IST)

महाकाल के मंदिर में कैसे लगी आग, कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कारण

महाकाल के मंदिर में कैसे लगी आग, कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कारण - chemicals in gulal may have caused mahakal temple fire says mp min kailash vijayvargiya
मध्यप्रदेश के काबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को आशंका जताई कि उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में होली के दौरान रसायनयुक्त गुलाल से आग भड़की होगी। अधिकारियों ने बताया कि इस अग्निकांड में 14 लोग झुलसकर घायल हो गए जिनमें से आठ व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए इंदौर के ‘श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स)’ में भर्ती कराया गया।
विजयवर्गीय ने सैम्स में घायलों के हाल-चाल जानने के बाद संवाददाताओं से कहा, "पहली नजर में लगता है कि सभी आठ लोगों की हालत खतरे से बाहर है, पर उन्हें 24 घण्टे की निगरानी में रखा गया है। इसके बाद उनकी वास्तविक स्थिति पता चल सकेगी।"
 
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालयों की ओर से घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई है।
 
विजयवर्गीय ने कहा कि उज्जैन के जिलाधिकारी ने अग्निकांड की जांच के निर्देश दिए हैं और इस घटना का वास्तविक कारण जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
 
उन्होंने हालांकि कहा,"महाकालेश्वर मंदिर में हर बार खूब गुलाल उड़ाकर होली खेली जाती है। मैं खुद भी कई बार इसमें शामिल हुआ हूं। हो सकता है कि इस बार गुलाल में कोई रसायन होने से वहां आग भड़की।"
 
विजयवर्गीय ने कहा,"हम महाकालेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ के साथ होली खेलने की परंपरा बंद नहीं करेंगे। हम सुनिश्चित करेंगे कि अगली बार मंदिर में होली के दौरान कोई ऐसा रसायनयुक्त गुलाल इस्तेमाल नहीं किया जाए जिससे आग भड़कने का खतरा हो। भाषा