बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Husband hanged his wife after video calling her
Last Modified: इंदौर , सोमवार, 29 जुलाई 2024 (17:39 IST)

Indore : पति ने पत्नी को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी, मोबाइल में कैद हुई घटना

Indore : पति ने पत्नी को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी, मोबाइल में कैद हुई घटना - Husband hanged his wife after video calling her
Husband hanged his wife after video calling her : इंदौर में 30 वर्षीय व्यक्ति ने पारिवारिक कलह में अपनी पत्नी को वीडियो कॉल करके कथित तौर पर फंदा लगा लिया और उसकी पत्नी ने इस घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने बताया कि परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के निवासी मनोज निर्मल (30) का अपनी पत्नी से विवाद था और अनबन के चलते वह इन दिनों मायके में रह रही थी। उन्होंने बताया कि एक निजी कंपनी में कूरियर डिलीवरी का काम करने वाले निर्मल ने अपनी पत्नी को रविवार को वीडियो कॉल किया और छत के पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सिंह ने बताया कि निर्मल की पत्नी ने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जिसे पुलिस ने उससे बरामद कर लिया है। उन्होंने निर्मल की पत्नी के नाम का खुलासा किए बगैर बताया कि आत्महत्या के मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। सिंह ने बताया कि निर्मल के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।(भाषा)
Edited by: Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Quad देशों का चीन को स्पष्ट संदेश, कोई भी देश दूसरे देश पर हावी न हो