• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 3 armaan malik intimate with wife kritika under the blanket shiv sena demand action
Last Updated : बुधवार, 24 जुलाई 2024 (12:08 IST)

Bigg Boss OTT 3 : अरमान और कृतिका मलिक के इंटीमेट वीडियो पर मचा बवाल, शिवसेना नेता ने की कार्रवाई की मांग

bigg boss 3 armaan malik intimate with wife kritika under the blanket shiv sena demand action - bigg boss 3 armaan malik intimate with wife kritika under the blanket shiv sena demand action
Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पहली पत्नी पायल के बाहर होने के बाद से दूसरी पत्नी कृतिका मलिक संग बेहद कोजी नजर आ रहे हैं। बीते दिनों अरमान और कृतिका का इंटीमेट वीडियो भी वायरल हुआ था। 
 
इस वीडियो में बिग बॉस के घर में अरमान और कृतिका बेड पर एक कंबल के अंदर कुछ हरकत करते दिख रहे थे। अरमान और कृतिका के इस वीडियो पर जमकर बवाल मचा हुआ है। कई लोग बिग बॉस को बैन करने की भी मांग कर रहे हैं। शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने भी 'बिग बॉस' को बैन करने की मांग की है। 
शिवसेना सचिव और प्रवक्ता, विधायक मनीषा कायंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर से 'बिग बॉस ओटीटी 3' के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गुजारिश की है। मनीषा कायंदे ने कहा कि 18 जुलाई को प्रसारित एपिसोड में बिग बॉस के बेडरूम में एक कंटेस्टेंट अरमान मलिक को कृतिका मलिक के साथ अंतरंग पलों में दिखाया गया था।
 
मनीषा ने न्यूज एजेंसी एएनआई संग बात करते हुए कहा, 'बिग बॉस ओटीटी 3 एक रियलिटी शो है। शूटिंग चल रही है। जो भी चल रहा है, वो पूरी तरह से अश्लील है। यूट्यूबर इन्फ्लुएंसर भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं अब उन्होंने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी हैं। 
 
उन्होंने कहा, जो सीन दिखाए जा रहे हैं, उनके लिए अब हमने मुंबई पुलिस से कार्रवाई करने का अनुरोध किया है और हमने उन्हें एक लेटर भी दिया है। रियलिटी शो के नाम पर अश्लीलता दिखाना, यह कहां तक सही है। यह नौजवानों के दिमाग को क्या असर डालेगा।
 
अरमान मलिक और कृतिका के इंटीमेट वीडियो पर पायल मलिक ने कहा था कि यह फर्जी है। पायल ने दावा किया यह एडिटेड हैं। उन्होंने सीभ से इसे सोशल मीडिया पर शेयर न करने का आग्रह भी किया। मैं बिग बॉस के घर में रही हूं और मैं कह सकती हूं कि वायरल क्लिप में दिखाए गए लैम्प घर में नहीं हैं। कंबल भी अलग है। जो लोग घर के अंदर रहे हैं, वो जल्दी ही समझ जाएंगे कि यह क्लिप फर्जी है।
ये भी पढ़ें
3 दिन से लापता असम के प्रख्यात संगीतकार रमन बरुआ, सीएम हिमंत बिस्वा ने दिया त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश