गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mirzapur actress madhuri yadav aka isha talwar hot photos goes viral
Last Updated : मंगलवार, 10 सितम्बर 2024 (19:12 IST)

मिर्जापुर में सफेद साड़ी में नजर आने वाली माधुरी भाभी असल जिंदगी में हैं बेहद ग्लैमरस

mirzapur actress madhuri yadav aka isha talwar hot photos goes viral - mirzapur actress madhuri yadav aka isha talwar hot photos goes viral
Isha Talwar : वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज के हर किरदार ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मिर्जापुर में एक्ट्रेस ईशा तलवार, माधुरी यादव की भूमिका में हैं। इस सीरीज ने ईशा तलवार को जबरदस्त लोकप्रियता दिलवाई है। 
 
सीजन 2 में माधुरी यादव की शादी मुन्ना भइया से हुई थी। तब से लेकर आज तक वो साड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं सीजन 3 में वह मुख्यमंत्री बन चुकी है। लेकिन मिर्जापुर में साड़ी में दिखने वाली ईशा तलवार को बेहद सिंपल समझ रहे हैं तो आप गलत है। असल जिंदगी में वह काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं। 
 
ईशा तलवार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह अक्सर अपनी हॉट तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर करती है। ईशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म 'हमारा दिल आपके पास है' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। वह आर्टिकल 15, गिन्नी वेड्स सनी और तूफान जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। 
 
ईशा तलवार हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने साल 2012 में मलयालम फिल्म से डेब्यू किया था। इसके अलावा वह तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। हालांकि उन्हें असली पहचान वेब सीरीज मिर्जापुर से ही मिली।