• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar shares post on instagram admit his flop movies
Last Updated : बुधवार, 24 जुलाई 2024 (10:57 IST)

लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के बीच अक्षय कुमार का पोस्ट, बोले- मेरा कांटों भरा बिस्तर नहीं देखा...

akshay kumar shares post on instagram admit his flop movies - akshay kumar shares post on instagram admit his flop movies
Akshay Kumar on flop movie: बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार की फिल्में बैक टू बैक रिलीज के लिए तैयार रहती हैं। लेकिन कुछ समय से अक्षय की फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप भी साबित हो रही है। अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'सरफिरा' भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है। 
 
'सरफिरा' के साथ अक्षय कुमार ने अपनी 13वीं फ्लॉप फिल्म दी है। इससे पहले उनकी बेल बॉटम, लक्ष्मी, कठपुतली, अतरंगी रे, बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, राम सेतु, सेल्फी, मिशन रानीगंज और बड़े मियां छोटे मियां फ्लॉप रही थी। लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों की वजह से अक्षय को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। 
अब अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे यूजर्स उनकी फ्लॉप होती फिल्मों से जोड़ रहे हैं। एक्टर ने बशीर बद्रा की एक शायरी शेयर की है। इसमें लिखा है, आंखों में रहा, दिल में उतर कर नहीं देखा, कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा, बे-वक्त अगर जाऊंगा, सब चौंक पड़ेंगे... एक उम्र हुई, दिन में कभी, घर नहीं देखा, जिस दिन से चला हूं, मेरी मंज़िल पे नज़र है... 
 
उन्होंने लिखा, आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा... ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं? तुमने मेरा कांटों भरा बिस्तर नहीं देखा... यारों की मोहब्बत का यकीन कर लिया मैंने... फूलों में छुपाया हुआ खंजर नहीं देखा...
 
वहीं अक्षय कुमार ने फोर्ब्स इंडिया संग बातचीत के दौरान भी लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, हर फिल्म के पीछे बहुत सारा खून-पसीना और जुनून होता है। किसी भी फिल्म को असफल होते देखना दिल तोड़ने वाला होता है, लेकिन आपको सकारात्मक पहलू भी देखना सीखना होगा। हर असफलता आपको सफलता का मूल्य सिखाती है और इसके लिए आपकी भूख को और भी बढ़ाती है।
 
अक्षय ने कहा, सौभाग्य से मैंने अपने करियर में पहले ही इससे निपटना सीख लिया था। बेशक, ये आपको दुख पहुंचाता है और प्रभावित करता है, लेकिन इससे फिल्म की किस्मत नहीं बदलेगी। ये ऐसा कुछ नहीं है जो आपके नियंत्रण में हो... आपके नियंत्रण में जो है वो है कड़ी मेहनत करना, सुधार करना और अपनी अगली फिल्म के लिए अपना सब कुछ देना। इसी तरह मैं अपनी ऊर्जा को चैनल करता हूं और अगली फिल्म पर आगे बढ़ने की कोशिश करता हूं।
 
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो अब वह जल्द ही हेराफेरी 3, हाउसफुल 5, वेलकम 3, जॉली एलएलबी 3 और खेल खेल में नजर आने वाले हैं। 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss OTT 3 : अरमान और कृतिका मलिक के इंटीमेट वीडियो पर मचा बवाल, शिवसेना नेता ने की कार्रवाई की मांग