मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nikki Haley said stop helping Pakistan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 मार्च 2023 (12:58 IST)

निक्की हेली बोलीं, पाक में एक दर्जन आतंकी संगठन, उसे नहीं मिले अमेरिकी मदद

निक्की हेली बोलीं, पाक में एक दर्जन आतंकी संगठन, उसे नहीं मिले अमेरिकी मदद - Nikki Haley said stop helping Pakistan
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली ने कहा है कि पाकिस्तान में कम से कम एक दर्जन आतंकवादी संगठन मौजूद हैं और इस देश को अमेरिका से मदद नहीं मिलनी चाहिए। एक लेख में हेली ने कहा था कि वे अमेरिका से नफरत करने वाले चीन और पाकिस्तान जैसे देशों के लिए वित्तीय मदद बंद कर देंगी।
 
साउथ कैरोलाइना की 2 बार गवर्नर रह चुकीं हेली (51) ने साल 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पिछले महीने औपचारिक रूप से अपना प्रचार अभियान शुरू किया था। हेली ने बुधवार को ट्वीट किया कि पाकिस्तान में कम से कम एक दर्जन आतंकवादी संगठन मौजूद हैं। उसे किसी तरह की मदद नहीं मिलनी चाहिए।
 
पिछले कुछ दिन से हेली अमेरिकी विदेश नीति पर बात करती रही हैं और उन्होंने जोर देकर कहा है कि अमेरिका को चीन व रूस के मित्र तथा सहयोगी देशों को कोई वित्तीय सहायता नहीं देनी चाहिए। इससे पहले रविवार को 'न्यूयॉर्क पोस्ट' के लिए लिखे गए एक लेख में हेली ने कहा था कि वे अमेरिका से नफरत करने वाले चीन और पाकिस्तान जैसे देशों के लिए वित्तीय मदद बंद कर देंगी।
 
रविवार 'फॉक्स न्यूज' को दिए साक्षात्कार में उन्होंने अमेरिका के 2 प्रतिद्वंद्वी देशों रूस और चीन के मित्र व सहयोगी देशों के लिए अमेरिकी मदद बंद करने की बात दोहराई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Corona India Update: कोरोना के नए मामले व उपचाराधीन मरीज बढ़े, 220 करोड़ से अधिक खुराकें दीं