शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों ने गैरकानूनी तरीके से 39 अफगानिस्तानियों की हत्या कर दी!
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (13:12 IST)

ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों पर गैरकानूनी तरीकों से 39 अफगानिस्तानियों की हत्या का आरोप

Assassination | ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों ने गैरकानूनी तरीके से 39 अफगानिस्तानियों की हत्या कर दी!
वेलिंगटन। युद्ध अपराधों से जुड़ी एक चौंकाने वाली ऑस्ट्रेलियाई सैन्य रिपोर्ट में शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों द्वारा गैरकानूनी तरीके से 39 अफगानिस्तानी कैदियों, किसानों और नागरिकों की हत्या करने के साक्ष्य मिले हैं।ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल के प्रमुख जनरल एंगस कैंपबेल ने कहा कि शर्मनाक रिकॉर्ड में कई कथित उदाहरण शामिल हैं जिनमें से गश्त दल के नए सदस्यों ने अपनी पहली हत्या करने के जुनून में एक कैदी को गोली मार दी।
उन्होंने कहा कि अपनी इन हरकतों को छुपाने के लिए सैनिक गलत कहानियां गढ़ते हैं और दावा करते हैं कि कैदी आपस में दुश्मन थे और कार्रवाई में मारे गए। कैंपबेल ने कहा कि गैरकानूनी तरीके से हत्या करने का सिलसिला 2019 में शुरू हुआ था लेकिन 2012 और 2013 में भी इस तरह की सबसे अधिक वारदात सामने आए। 
 
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में हत्या सहित संभावित आरोपों के संबंध में पुलिस द्वारा 19 सैनिकों से पूछताछ करने की सिफारिश की गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुंबई में नहीं चलेगी 'कराची स्वीट्‍स', आपको रखना होगा मराठी नाम...