दरअसल, मुंबई के बांद्रा (पश्चिम) में स्थित एक दुकान का नाम कराची स्वीट्स है। आरोप है कि शिवसेना नेता नितिन नंदगांवकर दुकान के मालिक से कह रहे हैं कि उसको कराची नाम बदल लेना चाहिए।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना नेता नंदगांवकर ने परोक्ष रूप से धमकी देते हुए कहा कि हम आपको समय दे रहे हैं। इस अवधि में दुकान का नाम कराची से बदलकर मराठी में कुछ कर लो।
Mumbai: Video of Shiv Sena leader Nitin Nandgaokar goes viral, where he's allegedly asking Karachi Sweets shop owner in Bandra West to change the name 'Karachi'.
— ANI (@ANI) November 19, 2020
"You have to do it, we're giving you time. Change 'Karachi' to something in Marathi," says Nitin Nandgaokar in video. pic.twitter.com/PfmM4B65ac
कराची ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रहा है। संदीप कुमार नामक ट्विटर हैंडल से कटाक्ष करते हुए लिखा गया- शिवसेना को सबसे पहले औरंगाबाद का नाम बदलना चाहिए, जो कि पाकिस्तान में भी है। इसी तरह हैदराबाद का नाम भी बदल दिया जाना चाहिए।
अरफा खानम लिखती हैं- कराची में भी बॉम्बे स्वीट्स है। शिवसेना ऐसा कैसे कर सकती हैं। एक समय कराची भी तो भारत का ही हिस्सा था।
