• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Plane makes emergency landing after passenger tries to open door
Last Updated :सिडार रैपिड्स , शनिवार, 19 जुलाई 2025 (07:53 IST)

यात्री ने उड़ते विमान में दरवाजा खोलने की कोशिश की, चालक दल के सदस्य को पीटा

skywest airlines
Emergency Landing of Plane : अमेरिका के डेट्रायट जा रही एक घरेलू एयरलाइन की उड़ान को आपात स्थिति में पूर्वी आयोवा में उतारना पड़ा जब एक यात्री ने विमान के चालक दल के सदस्य के साथ हाथापाई की और हवा में आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश की।
 
स्काइवेस्ट एयरलाइन की उड़ान संख्या 3612 के पायलट ने गुरुवार शाम करीब छह बजे सिडार रैपिड्स के पूर्वी आयोवा एयरपोर्ट टावर से संपर्क कर विमान को तत्काल उतारने की अनुमति मांगी। पायलट ने एटीसी को बताया कि वह अभी फ्लाइट अटेंडेंट से लड़ रहा है और आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा है।
 
पुलिस के अनुसार, यह घटना विमान के ओमाहा, नेब्रास्का से गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे रवाना होने के थोड़ी देर बाद हुई। विमान को सिडार रैपिड्स हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया और सुरक्षित उतारा गया।
 
विमान के उतरते ही स्थानीय पुलिस ने ओमाहा निवासी 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद विमान बाद में डेट्रायट के लिए रवाना हुआ। (भाषा)
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
LIVE: चंदन मित्रा हत्याकांड में बंगाल से 5 आरोपी गिरफ्तार