शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Former Bangladesh Under-19 cricketer Mohammad Shojib commits suicide
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 नवंबर 2020 (01:52 IST)

बांग्लादेश के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर मोहम्मद शोजिब ने की खुदकुशी

Bangladesh
ढाका। बांग्लादेश के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर मोहम्मद शाजिब ने दुर्गापुर में आत्महत्या कर ली है। स्थानीय पुलिस ने उनके आत्महत्या होने की पुष्टि की है।
 
21 वर्षीय शोजिब एक दाएं हाथ के बल्लेबाज थे, जिन्होंने आखिरी बार 2017-18 में ढाका प्रीमियर लीग में शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के लिए खेला था। उन्होंने 2017 में श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन यूथ एकदिवसीय मैच भी खेला था। उन्हें 2018 के विश्व कप में बांग्लादेश के अंडर-19 टीम में भी शामिल किया गया। उन्होंने हालांकि मार्च 2018 से कोई मैच नहीं खेला है।
 
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक खालिद महमूद ने शोजिब को एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर के रूप में याद किया है। बांग्लादेश के अखबार ने महमूद के हवाले से बताया, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा। यह काफी दु:ख भरी खबर है। वह एक सलामी बल्लेबाज और मध्यम गति के तेज गेंदबाज थे। उन्होंने शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब की ओर से खेला।’
 
शोजिब ने राजशाही में जिस अकादमी में प्रशिक्षण शुरू किया था, खालिद महमूद वहां के प्रमुख कोच रह चुके हैं। वहीं बांग्लादेश के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर तन्मय घोष भी मोहम्मद शोजिब की मौत पर दुख जताया है। तन्मय ने कहा कि, ‘मैं हमेशा यह मानता था कि मोहम्मद शोजिब लंबे समय तक बांग्लादेश के लिए खेलेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।'
ये भी पढ़ें
नस्लवाद विरोधी आंदोलन के समर्थन में ‘नंगे पैर’ मैदान पर उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम