शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actor asif basra committed suicide in dharamshala
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (16:46 IST)

फिल्म इंडस्ट्री से आई एक और बुरी खबर, एक्टर आसिफ बसरा ने की आत्महत्या

फिल्म इंडस्ट्री से आई एक और बुरी खबर, एक्टर आसिफ बसरा ने की आत्महत्या - actor asif basra committed suicide in dharamshala
बॉलीवुड के लिए साल 2020 बहुत बुरा साबित हो रहा है। एक के बाद एक कई सितारों ने इस साल इस दुनिया को अलविदा कहा है। अब आ रही है कि एक्टर आसिफ बसरा का निधन हो गया है।

 
खबरों के अनुसार आसिफ ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने मैक्लोडगंज में जोगिबाड़ा रोड स्थित एक कैफे के पास सुसाइड किया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने पालतु कुत्ते की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
आसिफ बसरा की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आसिफ बसरा पिछले 5 सालों से मैक्लोडगंज में एक किराए के मकान में रह रहे थे।
 
आसिफ बसरा ने परजानियां, ब्लैक फ्राईडे, वन्स ऑपोन ए टाइम इन मुंबई, कृष 3, एक विलेन, मंजुनाथ, जब वी मेट जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल में भी काम किया था।
 
ये भी पढ़ें
कृति खरबंदा ने बताया, ब्वॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट की कौन-सी बात सबसे ज्यादा पसंद है