मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP Worker Allegedly 'Beaten To Death' In West Bengal, 1 Arrested : Police
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 नवंबर 2020 (18:23 IST)

पश्चिम बंगाल में BJP नेता की पीट-पीटकर हत्या, 1 गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में BJP नेता की पीट-पीटकर हत्या, 1 गिरफ्तार - BJP Worker Allegedly 'Beaten To Death' In West Bengal, 1 Arrested : Police
कूचबिहार (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कूचबिहार जिले में बुधवार को दो सामुदायिक क्लबों के सदस्यों के बीच झड़प में भाजपा (BJP) के एक स्थानीय नेता की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या का दी गई। उनके परिवार ने यह जानकारी दी।
 
नेता के परिजन ने बताया कि यह घटना तूफानगंज क्षेत्र में मां काली की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान हुई। हालांकि, भाजपा ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ है, वहीं सत्तारूढ़ पार्टी ने इन आरोपों से इनकार किया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाजपा के बूथ सचिव कलाचंद कर्माकर (55) ने झगड़ा कर रहे दो क्लब के सदस्यों को शांत कराने का प्रयास किया तो लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
अधिकारी ने बताया कि इससे कर्माकर अचेत हो कर जमीन पर गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
 
कर्माकर की पत्नी आरोप है कि उन्हें डंडे से मारा गया था। वहीं भाजपा की जिला इकाई ने घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस पर दोष मढ़ा है।

भाजपा के स्थानीय नेता सौरभ दास ने कहा,‘‘ तृणमूल कांग्रेस ने कूचबिहार जिले में अपना आधार खो दिया है, और अब वह भाजपा के कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है।
 
वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींन्द्रनाथ घोष ने आरोपों को खारिज किया और उन्हें निराधार बताया। उन्होंने कहा,‘‘ स्थानीय झगड़े के कारण घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भाजपा मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चीन की चाल का 'स्मार्ट' जवाब, लद्दाख में सैनिकों के लिए बने कैंप