शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Viral video, viral news, Rupin Sharma, Video, Monkey
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (18:37 IST)

ये स्‍मार्ट बंदर है, ‘घूस’ देने पर ही माना और लौटाया छीना हुआ चश्‍मा, वीडि‍यो देखें

ये स्‍मार्ट बंदर है, ‘घूस’ देने पर ही माना और लौटाया छीना हुआ चश्‍मा, वीडि‍यो देखें - Viral video, viral news, Rupin Sharma, Video, Monkey
सोशल मीडि‍या की वजह से अजब गजब चीजें देखने को मिलती हैं। आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

इस वीडियो में एक बंदर पिंजरे के ऊपर बैठा है और उसके हाथ में एक शख्स का चश्मा दिख रहा है। दरअसल, बंदर ने एक शख्स का चश्मा चुरा लिया और सीधे पिंजरे के ऊपर चढ़ गया। काफी कोशिशों के बाद जब शख्स अपना चश्मा नहीं हासिल कर पाया तो उसे बंदर को 'घूस' देनी पड़ी।

बंदर को घूस के तौर पर फ्रूटी का एक डिब्बा दिया और जैसे ही बंदर ने उसे देखा, वैसे ही उसने चश्मा शख्स के पास फेंक दिया। वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक किया है कमेंट भी कर रहे हैं। वीडियो के साथ रुपिन शर्मा ने लिखा- “स्मार्ट, एक हाथ दो, एक हाथ लो!”

वीडियो पर कई लोग ये कह रहे हैं कि बंदर भी वक्त के साथ इंसानों की तरह चालाक होते जा रहे हैं। उन्हें समझ आता है कि क्या चीज उनके काम की है और क्या नहीं।

इसी मौके पर कई लोग पुराना वीडियो भी शेयर कर रहे हैं, जिसमें एक महिला अपनी कार के पास कई बंदरों को बुलाकर उन्हें खाना दे रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला बंदरों को पिज्जा और बर्गर खिला रही है। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा कि हमें बंदरों को ऐसी चीजें नहीं खिलानी चाहिए, जिससे कि उनकी फूड हैबिट्स बदल जाएं और उन्हें ये सब नुकसान करे। 
ये भी पढ़ें
Aryan Khan Case: जानिए मायूस 'मन्नत' में अब कब लौटेंगी खुशियां, फिर कब खुलेगी जेल की पेटी