बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Jayne Rivera, fitness model, Jayne, social media
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (18:55 IST)

पिता के ‘ताबूत’ के सामने खड़े होकर कराया ग्लैमरस फोटोशूट, मॉडल को सोशल मीडि‍या ने लताड़ दिया

Jayne Rivera
फ्लोरिडा की एक फिटनेस मॉडल हाल ही में सुर्खियों में छा गई है, क्योंकि सोशल मीडिया पर सामने आई कुछ तस्वीरों में वह अपने पिता के ताबूत के सामने पोज दे रही हैं।

ये तस्वीरें मॉडल ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, लेकिन सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही रिमूव कर डाला। क्योंकि मॉडल की तस्वीरें देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे और उन पर बुरे-बुरे कमेंट्स करने लगे।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते, जेने रिवेरा ने पोस्ट किया कि उनके पिता का निधन हो गया था। जेने ने अपने पिता के ताबूत के सामने पोज़ देते हुए अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरें कुछ ही समय में वायरल हो गईं औऱ यूजर्स ने इसे बेहद शर्मनाक बताया।

जेने रिवेरा ने फैशन, ट्रैवलिंग और स्विमवियर पोस्ट के जरिए लोकप्रियता हासिल की है। तस्वीरों में जेने मुस्कुराते हुए ब्लैक ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। कई लोगों ने कहा कि उनका काम अपमानजनक है, कई लोगों का तो गुस्सा ही फूट पड़ा। हालांकि जेने ने अपना पोस्ट हटा दिया है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इसके स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर शेयर कर दिया है।

यूजर्स महिला को उनके इस फोटोशूट के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने मॉडल के व्यवहार को अनुचित और असभ्य बताया। तो एक दूसरे यूजर ने कहा, कि मौत के वक्त ऐसा व्यवहार करना बहुत अनुचित है। यहां तक कि कई लोगों ने उन्हें अनफॉलो कर दिया।

ये भी पढ़ें
भयानक आग से झुलसे बच्चे, सीवर से निकली गैस