शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 5 sikhs use their turbans and made ropes dragged the man out of the water fall rescue video
Written By

Video : जान पर खेलकर बचाई जान, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

Video : जान पर खेलकर बचाई जान, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ - 5 sikhs use their turbans and made ropes dragged the man out of the water fall rescue video
कनाडा में सिख पुरुषों के एक समूह ने झरने में फंसे 2 पैदल यात्रियों को बचाने के लिए इंसानियत की एक मिसाल पेश की है। इन सिख पुरुषों ने चट्टान पर फिसलकर झरने के नीचे गिरे दोनों युवकों को अपनी पगड़ी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिसकी सोशल मीडिया सहित कई लोग तारीफ कर रहे हैं।
 
खबरों के अनुसार, कुलजिंदर किंडा ब्रिटिश कोलंबिया के गोल्डन एर्स प्रोविंशियल पार्क में 4 दोस्तों के साथ पैदल यात्रा कर रहे थे। इसी बीच उन्‍हें 2 युवक मिले, जो एक चट्टान पर फिसलकर एक झरने के नीचे एक पूल में गिर गए थे।
इसी दौरान किंडा और उनके दोस्तों ने एक अस्थाई रस्सी बनाने के लिए अपनी पगड़ी निकाली, जिससे उन्होंने इन दोनों की जान बचाकर उन्हें सुरक्षित निकाल लिया। सिख पुरुषों का कहना था कि हम यह सोचने की कोशिश कर रहे थे कि हम उन्हें कैसे बाहर निकाल सकते हैं, इसी बीच हमें अपनी पगड़ी को खोलकर उसे एक साथ बांधने का विचार आया।
 
अब इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी का बहाव काफी तेज है। उसके किनारे पर दो युवक फंसे हैं और उन्हें बचाने के लिए सिख युवकों ने अपनी पगड़ी को रस्सी की तरह बनाकर और उन्हें ऊपर खींचकर बचा लिया।
ये भी पढ़ें
फिर प्रवासी श्रमिकों की कमी से जूझने लगा जम्मू कश्मीर, निर्माण गतिविधियां ठप होने का अंदेशा