गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore GAIL engineer missing, suicide note alleges torture on Deputy General Manager, car found in Shipra river
Written By
Last Modified: इंदौर , मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023 (21:42 IST)

Indore : GAIL के इंजीनियर लापता, सुसाइट नोट में डिप्टी जनरल मैनेजर पर प्रताड़ना का आरोप, शिप्रा नदी से मिली कार

Indore : GAIL के इंजीनियर लापता, सुसाइट नोट में डिप्टी जनरल मैनेजर पर प्रताड़ना का आरोप, शिप्रा नदी से मिली कार - Indore  GAIL engineer missing, suicide note alleges torture on Deputy General Manager, car found in Shipra river
गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) में कार्यरत एक इंजीनियर लापता हो गए। इंजीनियर का नाम विनोद शर्मा बताया गया है। खबरों के मुताबिक विनोद शर्मा सोमवार से लापता हैं। मंगलवार को पुलिस ने शिप्रा नदी से उनकी कार मिली है। कार में एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है।
 
सुसाइड नोट में विनोद शर्मा ने GAIL के डिप्टी जनरल मैनेजर मनीष प्रसाद पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। कार में मिले सुसाइड में लिखा है कि, मेरी मौत के लिए GAIL के डिप्टी जनरल मैनेजर मनीष प्रसाद ही जिम्मेदार हैं। मनीष प्रसाद ने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है। नदी में तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें
Free LPG Cylinders : दिवाली पर CM योगी का तोहफा, सरकार ने की साल में 2 सिलेंडर मुफ्त देने का किया ऐलान