• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Nurse commits suicide after failure in love in Indore
Written By
Last Modified: रविवार, 5 फ़रवरी 2023 (19:14 IST)

इंदौर में प्‍यार में असफल होने पर नर्स ने की आत्महत्या

इंदौर में प्‍यार में असफल होने पर नर्स ने की आत्महत्या - Nurse commits suicide after failure in love in Indore
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में 27 वर्षीय एक नर्स ने कथित तौर पर प्रेम प्रसंग में असफल होने के कारण आत्महत्या कर ली। महिला ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट में लिखा कि अस्पताल में मेरे एक सहकर्मी के साथ प्रेम संबंध थे, लेकिन उस सहकर्मी ने दूसरी जगह नौकरी शुरू कर दी और किसी अन्य महिला से शादी कर ली।

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एरोड्रम थाने के निरीक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि पूजा गंजन ने दो दिन पहले अपने घर पर कथित तौर पर इंजेक्शन के जरिए बेहोशी की दवा की ‘ओवरडोज’ लेकर खुदखुशी कर ली।अधिकारी ने बताया कि शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया।

शुक्ला ने बताया कि महिला ने आत्महत्या से पहले दो पन्नों का सुसाइड नोट लिखा। उन्होंने पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि अस्पताल में नर्स के एक सहकर्मी के साथ प्रेम संबंध थे, लेकिन उस सहकर्मी ने दूसरी जगह नौकरी शुरू कर दी और किसी अन्य महिला से शादी कर ली।

वहीं नर्स के पूर्व प्रेमी ने पुलिस को दिए गए बयान में दावा किया कि जिस समय महिला के साथ उसके संबंध थे उस समय उसने स्पष्ट कर दिया था कि वह उससे शादी नहीं कर पाएगा क्योंकि उसके परिवार ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)