गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. indore bride and groom ate poison before marriage
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 मई 2023 (22:57 IST)

Indore News : सात फेरे से पहले दूल्हा-दुल्हन में अनबन, दोनों ने खाया जहर... दूल्हे की मौत

Indore News : सात फेरे से पहले दूल्हा-दुल्हन में अनबन, दोनों ने खाया जहर... दूल्हे की मौत - indore bride and groom ate poison before marriage
इंदौर। Indore News: इंदौर में शादी समारोह के दौरान सात फेरों से पहले दूल्हा-दुल्हन ने कथित अनबन के कारण जहर खा लिया। इसके बाद दूल्हे की मौत हो गई, जबकि दुल्हन अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) रमजान खान ने बताया कि कनाड़िया क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर में विवाह समारोह के दौरान मंगलवार को कथित अनबन के चलते 21 वर्षीय दूल्हे ने जहर खा लिया और अपनी 20 साल की दुल्हन को इसकी जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि दूल्हा बने युवक के जहर खाने की बात सुनते ही दुल्हन बनी युवती ने भी जहर खा लिया। अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि जीवन रक्षक तंत्र पर रखी गई युवती की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
 
एएसआई के मुताबिक युवक के परिजनों का कहना है कि युवती उस पर पिछले कई दिनों से शादी के लिए दबाव बना रही थी और इस युवक ने जब अपने करियर का हवाला देते हुए शादी के लिए दो साल की मोहलत मांगी, तो युवती ने उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत कर दी थी। खान ने बताया कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Maharashtra : वाशिम में समीर वानखेड़े के समर्थन में मार्च, समर्थकों ने CBI की कार्रवाई पर उठाए सवाल