• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 11 dead, 30 sick after drinking spurious liquor in Tamil Nadu
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 मई 2023 (11:49 IST)

तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत, 30 बीमार

जहरीली शराब सप्लाई करने के आरोप में 2 गिरफ्तार

hooch tragedy
File Photo
Hooch: तमिलनाडु में दो अलग-अलग घटनाओं में कथित जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि विल्लुपुरम जिले में सात और चेंगलपट्टू जिले में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने ये भी बताया कि 30 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की आपूर्ति करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने कहा कि विशेष टीमें और संदिग्धों की तलाश कर रही हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कन्नन, आईजी उत्तरी क्षेत्र, ने कहा कि निरीक्षकों और उप-निरीक्षकों सहित कुल सात पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, 'जिन लोगों की मौत हुई है, उनके औद्योगिक मेथनॉल मिश्रित अवैध शराब का सेवन करने का संदेह है' तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मरने वालों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपए और इलाज करा रहे लोगों के लिए 50,000 रुपए के मुआवजे की घोषणा की।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
दिल्ली से कोई फोन नहीं आया, सरकार का गठन शुभ मुहूर्त पर होगा : शिवकुमार