गुरुवार, 7 अगस्त 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. weather update 5 august
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 5 अगस्त 2025 (08:51 IST)

यूपी के 13 जिलों में बाढ़, पटना पानी पानी, जानिए देश में मौसम का हाल

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भारी बारिश के चलते बीते 24 घंटों के दौरान 7 लोगों की मौत हो गई।

rajasthan flood
Weather Update : उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत देश के अधिकांश राज्यों पर मानसून मेहरबान है। लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से कई स्थानों पर नदियां उफान पर है और सड़कें तालाब बनी हुई है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भारी बारिश के चलते बीते 24 घंटों के दौरान 7 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम से लेकर दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर और उसके आसपास के पूर्वी भारत में अगले 3 से 4 दिन भारी बारिश की संभावना जताई है।
 
यूपी के 13 जिलों में बाढ़ : उत्तर प्रदेश के 13 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। उत्तर प्रदेश में राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर और बलिया में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि औरैया, कालपी, हमीरपुर, प्रयागराज और बांदा में यमुना नदी लाल निशान को पार कर गई है। हमीरपुर में बेतवा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रयागराज, जालौन, औरैया, मिर्जापुर, वाराणसी, कानपुर देहात, बांदा, इटावा, फतेहपुर, कानपुर शहर और चित्रकूट में बाढ़ आ गई है।
 
पटना पानी पानी : भारी बारिश की वजह से सोमवार को पटना पानी पानी हो गया। बिहार विधानसभा परिसर और पटना के निचले इलाकों की कई प्रमुख सड़कों पर जलभराव हो गया। स्ट्रैंड रोड, राजबंसी नगर, बोरिंग रोड, बेली रोड, पाटलिपुत्र कॉलोनी, कंकड़बाग, गांधी मैदान और जमाल रोड जैसे इलाकों में जलभराव देखा गया। भारी बारिश के कारण पटना के मनेर, दानापुर, दीघाघाट घाट, गांधी घाट, बांका घाट, हाथीदह और कुछ अन्य स्थानों पर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पिछले 2-3 दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद राज्य भर में अन्य नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है।
 
उत्तराखंड में बारिश का कहर : उत्तराखंड में हल्द्वानी के पास भाखड़ा नदी की तेज धारा में एक व्यक्ति बह गया। रविवार को हल्द्वानी रोड पर भुजियाघाट के पास उफनती नदी में 2 अन्य लोग डूब गए थे। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले में रात को भूस्खलन के कारण पहाड़ी से गिरे पत्थरों और मलबे के नीचे दो दुकानें दब गईं। देहरादून में रातभर भारी बारिश जारी रही और जिला प्रशासन ने स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों को एक दिन के लिए बंद कर दिया। राज्य की प्रमुख नदियां उफान पर हैं, जिनमें हरिद्वार में गंगा और काली नदी भी शामिल हैं।
 
राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान : राजस्थान के कई हिस्सों में इस हफ्ते भी बारिश जारी रहने का अनुमान है। मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, आगामी 2-3 दिन राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में मध्यम और कहीं-कही तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में आगामी 4-5 दिन छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने एवं अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है।
क्या है हिमाचल का हाल : हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक वाहन के खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों की पहचान देवरत, मंगल चंद और आशु के रूप में की है। यह घटना रविवार देर रात उस समय घटी, जब वाहन संकरी सड़क से फिसलकर मगरूगला और मझवाल के बीच सैनी नाले के पास एक गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में सवार सभी पांच लोग शंकरदेहरा से घर लौट रहे थे। राज्य में सोमवार को एक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 310 सड़कें वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दी गईं। मौसम विभाग ने आज राज्य के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को 40 दिन की पैरोल, 14वीं बार जेल से बाहर