• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Mast jokes in Hindi
Written By

बराती हो या घराती : कोरोना काल की पार्ट‍ी का मजेदार जोक

बराती हो या घराती : कोरोना काल की पार्ट‍ी का मजेदार जोक - Mast jokes in Hindi
कल पड़ोस में एक दावत थी पता नही किसकी थी।
 
देख कर खाने का मन करने लगा बस ड्रेस पहनी और पहुंच गए खाने।
 
दावत उड़ाई, खाकर निकलने ही वाली थी कि किसी को शक हो गया पकड़ लिया पूछने लगे बराती हो या घराती।
 
मैंने कहा :  मैं एक टीचर हूं इस बार हमारी डयूटी सरकार ने आदमी की गिनती करने में लगा दी है।
 
कहा है कोरोना काल में 100 से अधिक होने पर तुरंत ऊपर के अधिकारी को बताए। 
 
सुनकर सभी ने काफी सम्मान किया और आते समय मिठाई का डिब्बा भी दिया।
 
ये भी पढ़ें
2021 में बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाएंगी दीपिका पादुकोण, रिलीज होंगी एक्ट्रेस की ये फिल्में